मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौत बांट रहे नर्सिंग होम! बिना रजिस्ट्रेशन नर्सिंग होम में हो रहे थे सीजर, डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ गायब, सीएमएचओ ने किया सील - nursing home operated without registration

मुरैना जिले में अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल के खिलाफ रविवार को सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा और उनकी टीम ने बड़ी कार्रवाई की. अंबाह कस्बे की डायवर्सन रोड पर स्थित राधारानी हॉस्पिटल पर जब टीम पहुंची तो वहां न डॉक्टर थे न पैरामेडिकल स्टाफ. बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे अस्पताल में 2 मरीज जरूर मिले, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराकर हॉस्पिटल को सील कर दिया. वहीं जिले के कैलारस कस्बे में एविल इंजेक्शन का उपयोग नशे के रूप में होने पर ड्रग इंस्पेक्टर ने एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द कर दिया है

nursing home operated without registration
बिना रजिस्ट्रेशन नर्सिंग होम में हो रहे थे सीजर

By

Published : Dec 4, 2022, 10:14 PM IST

मुरैना।सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा के अनुसार, हमें सूचना मिली कि अंबाह कस्बे की डायवर्सन रोड पर राधारानी के नाम से एक अवैध हॉस्पिटल संचालित हो रहा है, हमारे रिकॉर्ड में इस नाम का कोई हॉस्पिटल रजिस्टर्ड नहीं था. जब हम डॉ. महेंद्र यादव, डा. मिश्रा, डॉ. प्रमोद शर्मा, डॉ. डीएस यादव और सीएमएचओ ऑफिस में पदस्थ बाबू प्रमोद जैन के साथ रविवार की शाम को हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां न कोई डॉक्टर मिला न पैरामेडिकल स्टाफ था.

अवैध रूप से संचालित हो रहा था अस्पताल: अस्पताल में 2 मरीज ऋतु पत्नी प्रदीप भदौरिया निवासी किशनपुरा मुरैना और नेहा तोमर पत्नी पुष्पेंद्र तोमर भर्ती मिली. जिन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीएमएचओ डॉ.राकेश शर्मा ने बताया कि यह अस्पताल अवैध रूप से संचालित हो रहा था और यहां महिलाओं के सीजर किए जाते थे. अस्पताल के अंदर से हमें कई दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें हमने जब्त कर अस्पताल को सील कर दिया है. हम पता लगा रहे हैं कि बिना रजिस्ट्रेशन इस नर्सिंग होम्स का संचालन कौन कर रहा था.

दूसरे हॉस्पिटल को आईना दिखाता ये सरकारी अस्पताल, यहां इलाज करवा कर मरीज भी हो जाते हैं खुश

मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द:मुरैना जिले के कैलारस कस्बे में एविल इंजेक्शन का उपयोग नशे के रूप में होने पर ड्रग इंस्पेक्टर ने एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द कर दिया है. वहीं एक अन्य मेडिकल स्टोर के संचालक को नोटिस (medical store license canceled) थमाया गया है. यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की गई. जानकारी के अनुसार कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर देशराज सिंह राजपूत ने कैलारस और मुरैना में संचालित कुछ मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कैलारस में स्थित श्रीराम मेडिकल स्टोर्स से एविल इंजेक्शन जो की नशे के रूप में विक्रय होते हुए पाया गया. इस पर ड्रग इंस्पेक्टर ने तत्काल मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस रद्द कर दिया. इसके बाद उन्होंने मुरैना में संचालित निगम मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया, यहां पर उनको निरीक्षण के दौरान काफी अनियमितताएं मिलीं. इस पर उन्होंने मेडिकल संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, इसके साथ ही कुछ संदिग्ध दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details