मुरैना।मध्य प्रदेश सरकार भले ही गुड गवर्नेंस की बात करते हुए अधिकारियों की पीठ थप-थापा रही हो, लेकिन असल में सरकार प्रशासनिक अधिकारियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. सरकार की ढिलाई से अधिकारी निरंकुश होकर अपनी मनमर्जी के हिसाब से काम कर रहे हैं, इसका जीता जागता उदाहरण जिले के बानमोर कस्वे में सामने आया जहां शमशान घाट में लोग टॉर्च की रोशनी में अंतिम संस्कार कर रहे हैं. टॉर्च लाइट में अंतिम संस्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी एक बार ऐसा ही मामला सामने आया था. फिलहाल एडीएम ने इस मामले में सीएमओ की लापरवाही बताते हुए जल्द ही लाइट की व्यवस्था करने की बात कही है.
टॉर्च लाइट में हुआ अंतिम संस्कार: मुरैना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलो मीटर दूर स्थित बानमोर कस्वे के वार्ड क्रमांक 8 में बीते रोज एक महिला की मौत हो गई थी, परिजन महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए बीती रात के समय शमशान घाट ले गए. रेलवे लाईन के पास स्थित शमशान घाट में लाइट नहीं होने की वजह से परिजनों को काफी परेशानी हुई, इसके बाद परिजनों के साथ आए रिश्तेदारों ने अपने-अपने वाहनों के साथ मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर मृतका का अंतिम संस्कार किया. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, इसके बाद जिसने भी यह वीडियो देखा वह दंग रह गया.