मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में खुलेआम जुआ खेला जा रहा है. पोरसा थाना क्षेत्र में त्रिपाल लगाकार हार जीत का दांव लगाया जा रहा है. जिसमें दर्जनों लोग जमीन पर गोलाकार में बैठकर पत्ते पर पैसे लगा रहे हैं. जुआ खेलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग बोल रहे हैं कि हमारे भी पैसे लगा दो. जुए के फड़ के वीडियो पर पुलिस अब एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. पुलिस पड़ताल में ये वीडियो भिंड जिले का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार कुछ असामाजिक तत्वों ने पंचायत चुनाव में अशांति फैलाने, पुलिस को गुमराह तथा बदनाम करने की नीयत से वीडियो वायरल किया है.
अज्ञात व्यक्ति ने बनाया वीडियो: जुआ, शराब, सट्टा सहित शहर व गांव में पनपने वाले संगठित अपराध पर पुलिस शिकंजा कसने की दावा करती रहती है, लेकिन पुलिस के दावे की पोल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने खोल दी है. बताया गया है कि यह वीडियो पोरसा थाना क्षेत्र के कुकथरी और सींगपुरा गांव के बीच बीहड़ में दो दिन पूर्व लगे जुआ के फड़ का है. जिसे एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल से बनाया है. और उसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जुआरी को पहले ही मिल जाती है पुलिस छापे की जानकारी:वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोग इसे देखकर पोरसा थाना पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जानकारी मिली है कि यह जुआ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा. जिनके कुछ पुलिस कर्मचारियों से संपर्क हैं. इसलिए अधिकारियों के दबिश देने से पूर्व ही जुआरियों को जानकारी मिल जाती है जिससे ये लोग पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से भाग निकलते हैं. यह लोग इतने शातिर दिमाग होते हैं कि 2-3 दिन में अपना ठिकाना बदल लेते हैं.
पुलिस के आने से पहले बदल देते हैं ठिकाना:जुआरियों के लिए पुलिस के कुछ लोग मुखबिरी का काम करते हैं. जिसके एवज में पुलिस मुखबिरों को अच्छा खासा पैसा देती है. इधर जुआ संचालित करने वाले लोग अपने जुए के अड्डे से कुछ दूरी पर पहले से ही अपने लड़के को बैठाकर रखते हैं. जो पुलिस के आने की सूचना अपने लोगों तक पहुंचाते हैं. जिससे जुआरी अलर्ट हो जाते हैं. और पुलिस के आने से पहले अपना ठिकाना बदल देते हैं.