मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ATM काटकर लूट करने वाले मास्टरमाइंड की जुबानी...देशभर में 200 एटीएम काटे, प्लेन से असम तक जाता था वारदात करने - morena crime news

मुरैना में एटीएम काटकर रुपए लूटने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड खुर्शीद खान को हरियाणा के अंदरौला गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अभी तक पूरे देश मे 200 एटीएम काटकर करोड़ों रुपए चुराए हैं. आरोपी ने कबूला है कि उसने यूट्यूब पर देखकर एटीएम काटना सीखा. वारदात को अंजाम देने प्लेन से असम भी गया था.

morena crime news
मुरैना क्राइम न्यूज

By

Published : Feb 24, 2022, 3:36 PM IST

मुरैना।मुरैना में एटीएम काटकर रुपए चुराने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी खुर्शीद खान को हरियाणा के अंदरौला गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अभी तक पूरे देश मे 200 एटीएम काटकर करोड़ों रुपए चुराए जाना कबूल किया है, हालांकि अभी तीन आरोपी फरार है, जिनको पकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपी से अभी पूछताछ जारी है.

इस तरह पकड़ा गया अंतर्राज्यीय चोर
पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने बताया कि सिविल लाइन और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एटीएम काटकर 46 लाख 97 हजार रुपए चोरी का मामला सामने आया था. तब से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने टीम गठित की जिसे आदिल निवासी अंदरौला, शहजाद निवासी जिला नूह, मुबारिक निवासी अंदरौला, खुर्शीद निवासी अंदरौला के खिलाफ वारदात को अंजाम देने के सबूत मिले. जिसके बाद पुलिस पलवल रवाना हुई. स्थानीय पुलिस के साथ संदेही खुर्शीद के घर पहुंची. जहां आरोपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यूट्यूब से सीखा वारदात को अंजाम देना
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने राजस्थान के आरोपियों से संपर्क कर एटीएम काटना सीखा. उसके बाद खुर्शीद ने यूट्यूब से वीडियो देख कर वारदात को अंजाम देना सीखा. एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर सबसे पहले स्प्रे किया करते थे. ताकि उनका कोई फुटेज पुलिस को नही मिल पाए. एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर देश भर में 200 एटीएम काटकर करोड़ों रुपए चुरा चुके हैं. साल 2013 से एटीएम काटने की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पहली वारदात आरोपी ने अपने ही जिले पलवल में अंजाम दी थी.

साइबर ठगों के निशाने पर सरकारी योजनाएंः हितग्राहियों को मुनाफे का लालच देकर ठगे लाखों

एटीएम काटने हवाई जहाज से गया था असम
आरोपी खुर्शीद खान की ससुराल असम में है. एक बार चोरी की वारदात को अंजाम देने वह हवाई जहाज से असम भी गया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी अंदरौला गांव में बगैर मकान के झोपड़ पट्टी बनाकर रहते हैं, लेकिन जब भी कहीं बाहर जाते तो लग्जरी गाड़ी या फिर फ्लाइट से यात्रा करते थे. आरोपी पर 20 हजार मुरैना और 25 हजार हरियाणा पुलिस ने इनाम घोषित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details