मुरैना। जिले में बीती रात खटिया पर सो रहे दो मासूम बच्चों को सांप ने काट लिया. सांप काटने से दोनों की मौत हो गई. दोनों मासूम बच्चे आपस में सगे भाई बहन थे. घटना पहाड़गढ़ थाना इलाके की है. यहां स्थित छोटी मामचोंन में घटना सामने आई है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए. घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, जिले के पहाड़गढ़ थाना इलाके में आने वाले छोटी मामचोंन गांव के रहने वाले मनीष श्रीवास पेशे से बाल काटने का काम करते हैं. उसके परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे भी हैं. बच्चों के नाम दिव्यांशु (5 साल) और बेटी जिया (7 साल) है. बीती रात खाना खाने के बाद सभी लोग एक कमरे में सो रहे थे. बेटा दिव्यांशु और बेटी जिया अलग खाट पर सो रहे थे.