मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sakshi Food Factory Incident: गुर्जर समाज ने घेरी कलेक्ट्रेट, 3 दिन का अल्टीमेटम, मांग पूरी नहीं हुई तो जन आशीर्वाद यात्रा का करेंगे विरोध - साक्षी फूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री

मुरैना के साक्षी फूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री में मजदूरों की मौत पर अब समाज के लोगों ने मृतकों के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए आज कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने ADM को ज्ञापन भी सौंपा, साथ ही 50-50 लाख रुपए देने की मांग की है

Sakshi Food Factory Incident:
साक्षी फूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 10:29 PM IST

मुरैना।जिले के धनेला गाँव के पास साक्षी फ़ूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री में हुई, मजदूरों की मौत पर उनके परिजनों को न्याय दिलाने सर्व समाज ने रैली निकालकर न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया. यहां पर गुर्जर नेताओं ने ADM को ज्ञापन देते हुए मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख की मुआवजा राशि के अलावा प्रतिमाह पेंशन और एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. इन मांगों को मानने के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा बाधित करने की धमकी भी दी गई है.

ये भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला:धनेला गांव के पास संचालित साक्षी फूड प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में टैंक की सफाई करने उतरे पांच मजदूरो की जहरीली गैस की वजह से दम घुटकर मौत हो गई थी. मजदूरों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई कर मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख की सहायता राशि उपलब्ध करवाई. साथ ही परिवार के एक-एक सदस्य को फैक्ट्री में नौकरी देने की घोषणा की. लेकिन प्रशासन की इस मदद से गुर्जर समाज के लोग संतुष्ट नहीं हुए थे.

दो दिन पहले की थी महापंचायत: दो दिन पहले गुर्जर समाज के लोगों ने घुरैया बसई गांव में एक मंदिर पर महापंचायत का आयोजन कर मृतक मजदूरों के परिवार के हित में ठोस निर्णय लिए थे. इसमें सर्व सम्मति से तय किया गया कि, मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख की सहायता राशि के साथ एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी, और हर महीने 30 हजार रुपये पेंशन, सरकारी आवास, परिजनों को जमीन के सरकारी पट्टे तथा फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग प्रशासन के सामने रखने पर सहमति जताई थी.

इन्हीं मांगों को लेकर रेस्ट हाउस पर सर्व समाज के करीब 600 से 700 लोग शामिल हुए थे. उक्त मौतों को लेकर सभी ने अपनी अपनी बात कही. इधर, उत्तर प्रदेश के विधायक अतुल प्रधान ने इसको हत्या बताते हुए शासन और प्रशासन पर फैक्ट्री मालिक को बचाने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details