मुरैना।बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से आहत हुए पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश ने बीते दिनों पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर बीएसपी का दामन थाम लिया. उन्होंने सीएम शिवराज के साथ ही भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों पर हमलावर होते हुए कहा " सीएम तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के कहने पर जिपं अध्यक्ष जैसा बड़ा पद छोड़ दिया, लेकिन भाजपा ने मुझे क्या दिया. विधानसभा चुनाव सर्वे में पहले नंबर पर आने के बाद भी मेरे पिताजी का टिकट काट दिया. मेरे पिताजी को मुरैना की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है. इसी भरोसे व आशीर्वाद के दम पर मैं बसपा से चुनाव लड़ूंगा."
मुरैना से बीएसपी प्रत्याशी :पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश रुस्तम ने बहुजन समाज पार्टी की टिकट से मुरैना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है. राकेश रुस्तम ने मुरैना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा "आज तक मुझसे जो बना, बीजेपी के लिए किया. मुरैना की जनता ने मेरे पिताजी पर भरोसा जताते हुए दो बार विधायक चुना है. पिताजी ने भी जनता के भरोसे को कायम रखते हुए मुरैना का विकास कराया. आज हम विकास के मुद्दे पर बात करें तो नाला नंबर दो की बात हो या, 600 बिस्तर वाले सरकारी जिला अस्पताल की, सब मेरे पिताजी की देन है."