मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Police Action: मुरैना में पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध हथियार तस्कर, 8 देशी कट्टे, दो पिस्टल ओर 10 राउंड बरामद - MP News

मुरैना जिले में पुलिस ने सफलपूर्व कार्रवाई करते हुए, बड़ी सफलता हासिल की है. 8 देश कट्टे समेत दो पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस के बरामद किए. बता दें इलाके में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

Morena News
अवैध हथियार बरामद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 10:20 PM IST

मुरैना पुलिस की अवैध हथियार तस्कर के खिलाफ कार्रवाई

मुरैना। मुरैना जिले की रिठौरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने पढ़ावली चौराहे पर चैकिंग पॉइंट लगाकर एक हथियार तस्कर को पकड़ा है. तस्कर के पास से 8 देशी कट्टे, दो पिस्टल ओर 10 जिंदा राउंड बरामद किए है.

प्रारंभिक पूछताछ में तस्कर के बताया- "वह अम्बाह से हथियारों की खेप लेकर मालनपुर में सप्लाई करने जा रहा था. पुलिस ने हथियार जप्त कर तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है. पुलिस अब हथियार बेचने ओर खरीदने वालों का पता लगा रही है"

ये भी पढ़ें...

एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया-"आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत रिठौरा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दोहरे को मुखबीर से सूचना मिली कि, एक तस्कर बीती रात हथियारों की खेप लेकर बाइक से निकलने वाला है."

उन्होंने बताया, "इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने फोर्स के रात करीब ढाई बजे पढ़ावली चौराहे पर चैकिंग पॉइंट लगा दिया. कुछ देर बाद नूराबाद टेकरी की तरफ से बाइक आती हुई दिखाई दी. नजदीक आने पर जवानों ने उसको रोककर तलाशी ली तो बाइक पर टंगे काले रंग के बैग में 8 देशी कट्टे, दो 32 बोर की पिस्टल और 10 जिंदा राउंड मिले."

अरोपियों ने पुलिस को क्या बताया: पुलिस हथियारों के साथ तस्कर को पकड़कर थाने ले गई. यहां पर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि, वह अम्बाह से हथियारों की खेप लेकर मालनपुर में सप्लाई करने जा रहा था. तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है. पुलिस अब उसके नेटवर्क को ध्वस्त करने हथियार बेचने और खरीदने वालों का पता लगा रही है.

इधर, अवैध शराब बरामद:इधर, SP के निर्देशन में स्टेशन रोड थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की छोटी लालौर फाटक के पास एक यूपी पास लोडिंग वाहन में अवैध शराब ले जाई जा रही है. मुखबिर की सूचना पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने अपनी पुलिस टीम को साथ ले जाकर छोटी लालौर फाटक के पास लोडिंग वाहन को चेक किया. तो उसमें 10 पेटी सफेद प्लेन मदिरा ओर सात पेटी बियर की जब्त कर ली है.

साथ ही लोडिंग वाहन और चालक सहित दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 50 हजार रुपए आंकी गई है. जहां पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details