नई दिल्ली (PTI)। 30 अगस्त को मध्यप्रदेश के मुरैना में एक फैक्ट्री में जहरीली गैस से हुई 5 मजदूरों की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग ने इस मामले में मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है. ये जानकारी अधिकारियों की तरफ से जारी की गई है.
PTI के हवाले से जारी इस खबर की मानें तो आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि मजदूरों को टैंक में जहरीली गैस होने की जानकारी नहीं थी. वे बिना किसी सुरक्षा के टैंक में उतर गए थे. आयोग ने कहा कि हमने इस मामले में स्वत: सज्ञान लिया है. सरकार से जल्द इस मामले में जवाब देने को कहा है. बता दें, कंपनी कथित तौर पर फैक्ट्री पैन और खाद्य उद्योग के लिए सिंथेटिक चेरी का उत्पादन करती है. अगर मीडिया की खबरें सही है, तो यह घटना पूरी तरह से मानव अधिकार का उल्लंघन है.