मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 बच्चों के पिता का साली पर आया दिल तो रात के अंधेरे में हुए फुर्र, व्यथित ससुर और पत्नी ने मासूमों के साथ किया सुसाइड अटेम्प्ट

तीन बच्चों का पिता साली के साथ घर से फुर्र हो गया. घटना से व्यथित उसके ससुर और पत्नी ने तीन बच्चों के साथ जान देने की कोशिश की. जिसके बाद सभी को गंभीर हालत में ग्वालियर में भर्ती किया गया है.

man suicide attempted in morena
मुरैना में पांच लोगों ने की आत्महत्या की कोशिश

By

Published : Jul 13, 2023, 2:45 PM IST

मुरैना में पांच लोगों ने की आत्महत्या की कोशिश

मुरैना। एक आदमी ने बड़ी बेटी और उसके 3 बच्चों समेत सुसाइड की कोशिश की. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित छौंदा गांव की है. व्यक्ति अपनी छोटी बेटी के बड़े दामाद के साथ भाग जानें पर दुखी था. दरअसल ससुराल में तीन बच्चों के पिता का अपने ही साली पर दिल आ गया, तो रात के अंधेरे में प्रेमी जोड़ा घर से भाग गया. छोटी बेटी के घर से भागने के बाद पिता ने अपनी बड़ी बेटी और उसके बच्चों को घर बुला लिया है. गुरुवार सुबह पिता ने अपनी बेटी व उसके तीनों बच्चों के साथ आत्महत्या का प्रयास किया. पड़ोसियों ने उनको गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उनको ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है. ग्वालियर अस्पताल में बाप-बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये है मामला: जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र की हद में आने वाले छौंदा गांव निवासी कुंदन बाथम की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी की ससुराल जौरा में है, उसके तीन बच्चे भी हैं. वह गांव में अपनी छोटी बेटी के साथ रहता है. विगत दो दिन पहले उसका दामाद रामनिवास घर आया हुआ था. अचानक रात को दामाद व उसकी छोटी बेटी दोनों गायब हो गए. उसने अपने स्तर से उनको ढूढ़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसके बाद कुंदन ने बीते रोज थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी बेटी की तलाश शुरू कर दी थी.

Also Read

खुद और बेटी पोतों की जान लेने की कोशिश: जानकारी के अनुसार कुंदन ने थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद ससुराल से अपनी बड़ी बेटी और उसके बच्चों को अपने घर बुला लिया था. गुरुवार को सुबह कुंदन ने आत्महत्या की कोशिश की. आत्महत्या से पहले उसने अपनी बेटी और उसके तीनों बेटों को भी मौत की नींद में सुलाने की कोशिश की. पड़ोसियों को इसकी खबर लगी तो वे सभी लोगों को वाहन में रखकर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये. यहां पर डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही प्राथमिक उपचार देना शुरू कर दिया. हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने कुंदन बाथम, राजाबेटी और उसके तीनों बच्चों को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया.

जांच शुरु: खबर लगते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने बेटी से पूछताछ करते हुए उसके बयान दर्ज किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. टीआई प्रवीण चौहान ने बताया कि, ''आज सुबह छौंदा गांव में बाथम परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया. ग्वालियर अस्पताल में पूछताछ के दौरान कुंदन की बड़ी बेटी ने बताया कि उसके पिता ने सभी लोगों की जान लेने की. मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details