मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena News: मुरैना कोतवाली में नए टीआई की पोस्टिंग, उनके चैंबर के बाहर लगा बोर्ड बना चर्चा का विषय, ये है पूरा मामला

शहर के सिटी कोतवाली थाने से अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. जिसने भी इस खबर को सुना थोड़ी देर के लिए हैरत में पड़ गया. खबर में जानें, आखिर क्या है पूरा मामला.

Morena TI Sunil Khemariya
मुरैना टीआई सुनील खैमिरया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 5:12 PM IST

मुरैना।शहर के सिटी कोतवाली थाने से अनोखी खबर सामने आई है. यहां के टीआई के चैंबर के बाहर लगा बोर्ड चर्चा का विषय बन गया है. शहर में जिसने भी इस खबर को सुना, थोड़ी देर के लिए हैरत में पड़ गया. इसके बात खुद टीआई ने सामने आकर पूरी जानकारी दी. आखिर टीआई ने ये सबकुछ क्यों किया? विस्तार से बताते हैं. लेकिन उससे पहले बोर्ड पर लिखे शब्दों को जान लेते हैं.

मुरैना टीआई सुनील खेमरिया के चैंबर के बाहर लगा बोर्ड

बोर्ड में क्या लिखा है?:जब इसके बारे में जानने की कोशिश की, तो खुद नव पदस्थ टीआई सुनील खैमरिया ने बताया- सिफारिशों से परेशान होकर कक्ष के बाहर बोर्ड लगाया है.

बता दें, अधिकारी के चैंबर के सामने जो बोर्ड लगा है, उसमें लिखा है 'कृपया सिफारिश हेतु न मिलें'.

चैंबर के बाहर लगे बोर्ड में लिखा है- कृपया सिफारिश हेतु न मिलें.

बोर्ड पर लिखे शब्दों का क्या मतलब?:बोर्ड पर लिखा वाक्य,'कृपया सिफारिश हेतु न मिलें',इस बात को दर्शाता है कि थानों में आने वाले कई लोग शिकायत की जगह सिफारिश लगाने के लिए थाना टीआई से मिलने आते हैं. जब भी कोई सिफारिश के सिलसिले में कोतवाली आता है, तो उसे यह बोर्ड दिखा दिया जाता है.

ये भी पढ़ें...

कोतवाल साहब ने पूरे वाक्य पर क्या कहा?:जब थाना टीआई से इस बारे में सवाल किया, तो उन्होंने बताया- यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने इस तरह का बोर्ड गेट के बाहर लगाया है. बल्कि, जहां भी उनकी पोस्टिंग होती है, वे सबसे पहले इस तरह का बोर्ड लगाकर दलाल और अनावश्यक सिफारिश करने वालों से दूरी बना लेते हैं. इससे कोई भी गलत आदमी उनसे आवश्यक सिफारिश करने की हिम्मत नहीं करता है. वे जनता की सेवा और पीड़ितों की मदद के लिए हर समय मौजूद रहते हैं. बता दें, कोतवाली थाना टीआई सुनील खैमरिया की हाल ही में मुरैना कोतवाली में बतौर टीआई पोस्टिंग हुई है.

Last Updated : Sep 8, 2023, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details