मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena News: मुरैना में सांसद गीता शाक्य का गांधी परिवार पर निशाना, कहा- देश की महिलाओं को खुले में शौच के लिए किया मजबूर - MP Geeta Shakya targets Gandhi family in Morena

शनिवार को मुरैना पहुंचीं भाजपा की राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने देश की महिलाओं को खुले में शौच के लिए मजबूर किया है.

Geeta Shakya reached Morena
मुरैना पहुंची सांसद गीता शाक्य

By

Published : Jun 10, 2023, 9:13 PM IST

मुरैना पहुंची सांसद गीता शाक्य

मुरैना। शनिवार को भाजपा की राज्यसभा सांसद गीता शाक्य अल्प प्रवास के लिए मुरैना पहुंचीं, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "जब से देश आजाद हुआ है उसके बाद गांधी परिवार ने देश की महिलाओं को खुले में शौच के लिए मजबूर किया है. लेकिन आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गांव के घर का में शौचालय बनवा दिया है और उन्हें इज्जत वापस दिलाने का काम किया है." वहीं, अपने दौरे के दौरान भाजपा की राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने एमएस रोड स्थित अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय का भ्रमण किया. इस संग्रहालय में चम्बल अंचल की विशेषताओं और महापुरुषों के त्याग व बलिदान की गाथा को देखकर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को बधाई दी.

मुरैना पहुंची सांसद गीता शाक्य

गीता शाक्य ने कहा कि "चम्बल आंचल के सभी विशेषताओं को एक ही स्थान पर सहेजकर प्रदर्शित किया जाना उत्कृष्ट कार्य है. इन सभी विशेष वस्तुओं व उपलब्धियों को एक स्थान पर सहेजने से नई पीढ़ी को ऊर्जा मिलती है. आज हम स्वतंत्रता के जिस वातावरण में सांस ले रहे हैं वह त्याग व बलिदान की प्रतिमूर्ति अमर शहीद पंडित रामप्रसाद विस्मिल जैसे महापुरूषों के कारण उपलब्ध हुआ है." राजयसभा सांसद ने चम्बल आंचल की उन माताओं का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिये अपने लाल दिये हैं. अमर शहीद पंडित रामप्रसाद विस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राज्यसभा सांसद गीता शाक्य और सभी कार्यकर्ताओं ने नमन किया.

मुरैना पहुंची सांसद गीता शाक्य

कांग्रेस की आमसभा को लेकर साधा निशानाःभाजपा की राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि 12 मई को जबलपुर में आयोजित कांग्रेस की आमसभा को लेकर उन्होंने कहा की "जब से भारत देश आजाद हुआ है तब से महिलाएं खुले में शौच करने को मजबूर थीं. देश आजाद हुए कई साल बीत गए, लेकिन प्रियंका गांधी, प्रियंका गांधी की मां, प्रियंका गांधी की दादी और उनके पिता किसी को भी ऐसी महिलाओं की याद नहीं आई कि वह खुले में शौच करने जाती हैं." गीता शाक्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं और बालिकाओं की अस्मिता बचाने के साथ-साथ सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से घर-घर शौचालय बनाने की योजना प्रदान की.

ये भी पढ़ें :-

सांसद ने लाडली बहना योजना की तारीफः इसके अलावा राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने मध्यप्रदेश में लागू हुई लाडली बहना योजना की तारीफ की और कहा कि आज से मध्य प्रदेश की हर बहनों के खाते में 1 हजार रुपये पहुंच रहे हैं. शिवराज सरकार के द्वारा इस योजनाओं से हमारे प्रदेश की बहनों को स्वयं का खर्चा उठाने के लिए एक ताकत मिलेगी और किसी दूसरे के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details