मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक का आरोप, निर्दोष को झूठे केस में फंसाती है पुलिस, मर्डर की निष्पक्ष जांच की मांग

मुरैना के गलेथा गांव में हुए मर्डर की निष्पक्ष जांच के लिए ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस को घेरा है. इस दौरान एसपी ऑफिस का घेराव कर एक ज्ञापन ASP रायसिंह नरवरिया को सौंपा. पूर्व विधायक ने कहा कि निर्दोष लोगों को केस में झूठा फंसना पुलिस की परंपरा रही है और कहीं फिर से डकैत समस्या को जन्म न दे दे.

galetha village massacre
मर्डर की निष्पक्ष जांच के लिए ASP को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Apr 25, 2023, 11:04 PM IST

गलेथा गांव हत्याकांड पुलिस की झूठी कार्रवाई का गवाह

मुरैना।निर्दोष लोगों को केस में झूठा फंसाना पुलिस का प्रचलन बन गया है. पहले इसी तरह से पुलिस राजनीतिक दबाव में एक पक्षीय कार्रवाई करती थी, इससे आहत होकर पीड़ित पक्ष डकैत बन जाता था. आज मुरैना जिले में भी इसी तरह की परिस्थितियां निर्मित हो रही है. यह समाज और लोगों के लिए बहुत ही घातक सिद्ध होगी. पुलिस ने अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं किया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. यह बात पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने आज एसपी ऑफिस प्रांगण में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही.

मर्डर की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग: जानकारी के अनुसार, गलेथा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह के नेतृत्व में एसपी ऑफिस का घेराव कर एक ज्ञापन ASP रायसिंह नरवरिया को सौंपा. इस ज्ञापन में उन्होंने गलेथा गांव में हुए मर्डर की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है. इस दौरान पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि, "कुछ राजनेता निर्दोष लोगों को केस में झूठा फंसवाने को ही समाजसेवा समझते है. उनका मानना है कि, यही तरीका है, जिससे वे आसानी से अपने समर्थकों की भीड़ खड़ी कर चुनाव जीत सकते हैं, लेकिन जनता सब कुछ जानती है."

ये भी खबरें पढ़ें...

गलेथा गांव हत्याकांड पुलिस की झूठी कार्रवाई का गवाह:पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि," गलेथा गांव हत्याकांड पुलिस की झूठी कार्रवाई का गवाह है. सब जानते है कि, यह हत्या किसने और क्यों की. पुलिस ने हत्याकांड के पूरे 24 घंटे बाद इसमें मामला दर्ज किया. इससे पुलिस की कार्रवाई संदेहास्पद है. यही नहीं पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते दूसरे गांव के 7-8 लोगों को आरोपी बना दिया है. इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. उन्होंने भाजपा पर उंगली उठाते हुए कहा कि, भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच वर्चस्व की जंग चल रही है. इसमें नई भाजपा व पुरानी भाजपा के कार्यकर्ता एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए है. अंत में उन्होंने राजनेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि, संभाल जाओ, वरना इसके परिणाम गभीर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details