मुरैना।पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए लगभग 800 किमी एरिया में सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला. पुलिस के अनुसार विगत 12-13 दिसबर की रात बदमाशों ने सबलगढ़ स्थित देवी माता मंदिर रोड से एसबीआई की एटीएम काटकर 21 लाख 46 हजार कैश लूटा था. मुरैना एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए 3 टीमें बनाईं. एक टीम सबलगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में तथा दूसरी पार्टी देवगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनाई गई. तीसरी पार्टी ने साइबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में काम किया. Interstate ATM cutter gang arres
कार से श्योपुर की तरफ भागे बदमाश :पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि कैश लूटने के बाद बदमाश श्योपुर की तरफ भागे. पुलिस हाइवे पर सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए श्योपुर पहुंची तो यहां पर सफेद रंग की वह कार मिली, जिसे बदमाशों ने वारदात के समय उपयोग किया था. कार की तलाशी लेने पर पुलिस को इसके अंदर एटीएम कटर का जला हुआ चेस्ट मिल गया. उसके बाद में कार की हकीकत पता की तो बदमाशों ने इस कार को कोटा के रहने वाले जगदीश यादव के घर से चुराया था. पुलिस ने इसके बाद लगातार 800 किलोमीटर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और हरियाणा तक जाकर दबिश दी. इस बीच पुलिस को श्योपुर के शातिर बदमाश शादिक उर्फ कट्टोली की भूमिका का पता चला. Interstate ATM cutter gang arres