मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना पुलिस ने 3 राज्यों की खाक छानी, 8 सौ किमी के CCTV खंगाले तब मिली चौंकाने वाली कामयाबी - चार बदमाश गिरफ्तार 15 लाख बरामद

मुरैना पुलिस पुलिस ने अन्तर्राजीय एटीएम कटर गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 लाख रुपये बरामद किए हैं. इन बदमाशों पर अलग-अलग राज्यों में लूट, मर्डर और एटीएम काटने जैसे दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले सबलगढ़ में एटीएम काटकर 21 लाख से अधिक कैश इन्हीं बदमाशों ने लूटा था. Interstate ATM cutter gang arrest

interstate ATM cutter gang arrest
मुरैना पुलिस ने एटीएम कटर गैंग के चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 1:06 PM IST

मुरैना।पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए लगभग 800 किमी एरिया में सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला. पुलिस के अनुसार विगत 12-13 दिसबर की रात बदमाशों ने सबलगढ़ स्थित देवी माता मंदिर रोड से एसबीआई की एटीएम काटकर 21 लाख 46 हजार कैश लूटा था. मुरैना एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए 3 टीमें बनाईं. एक टीम सबलगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में तथा दूसरी पार्टी देवगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनाई गई. तीसरी पार्टी ने साइबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में काम किया. Interstate ATM cutter gang arres

कार से श्योपुर की तरफ भागे बदमाश :पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि कैश लूटने के बाद बदमाश श्योपुर की तरफ भागे. पुलिस हाइवे पर सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए श्योपुर पहुंची तो यहां पर सफेद रंग की वह कार मिली, जिसे बदमाशों ने वारदात के समय उपयोग किया था. कार की तलाशी लेने पर पुलिस को इसके अंदर एटीएम कटर का जला हुआ चेस्ट मिल गया. उसके बाद में कार की हकीकत पता की तो बदमाशों ने इस कार को कोटा के रहने वाले जगदीश यादव के घर से चुराया था. पुलिस ने इसके बाद लगातार 800 किलोमीटर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और हरियाणा तक जाकर दबिश दी. इस बीच पुलिस को श्योपुर के शातिर बदमाश शादिक उर्फ कट्टोली की भूमिका का पता चला. Interstate ATM cutter gang arres

पहला बदमाश श्योपुर से पकड़ा :पुलिस ने शादिक को धर दबोचा. जिसके बाद इस पूरे मामले की कड़ी खुल गई. पुलिस ने इस एटीएम काटने के मामले में उसके तीन अन्य साथी इमरान खान निवासी अनंतपुरा कोटा राजस्थान, शहजाद खान निवासी मशीद जिला नूह हरियाणा और आदिल खान निवासी अंदरौला हथीन जिला पलवल हरियाणा को पकड़ लिया. जिनके कब्जे से पुलिस ने 15 लाख रुपये, गैस कटर, एटीएम की ट्रे चेस्ट, काली स्प्रे जब्त की. बाकी के कुछ रुपये एटीएम काटते समय गैस कटर से जल गए थे. Interstate ATM cutter gang arres

ALSO READ:

कई राज्यों में की वारदात :वहीं इन बदमाशों ने आईफोन खरीद लिए. इन आइ फोन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. शातिर बदमाशों को कुंडली पुलिस ने खंगाली तो ज्ञात हुआ है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित अन्य जगहों पर एटीएम काटने की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इन पर एटीएम काटने के अलावा लूट, हत्या सहित कई गंभीर अपराध भी दर्ज हैं. आरोपी शादिक उर्फ कटौली पर ही श्योपुर में हत्या सहित लूट, बस जलाने जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं. शादिक का संपर्क कोटा के इमरान से हुआ था. फरार होने पर इमरान के घर ही कट्टौली रुका था. इमरान भी शातिर बदमाश है जिस पर कोटा में ही एक दर्जन अपराध हैं तथा टोंक जेल से भाग चुका है. आईजी चंबल रेंज ने इसे मुरैना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है. Interstate ATM cutter gang arres

ABOUT THE AUTHOR

...view details