मुरैना। जिले में आयोजित क्षत्रीय समाज में चल समारोह में शामिल होने अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने सनातन विरोधियों का करारा जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सनातन का विरोध करने वाले अज्ञानी हैं. यह पहला मौका नहीं है, जब किसी ने सनातन धर्म पर हमला किया. प्राचीन काल से सनातन धर्म पर हमला करते आ रहे हैं. इतिहास गवाह है, जिसने भी सनातन धर्म पर उंगली उठाई , उसी के घर में उनका सर्वनाश करने वाला पैदा हुआ है. हिरण्यकश्यप, रावण-कुम्भकरण और कंस इसके प्रमुख उदाहरण हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनको ये नहीं पता, कि इस दुनिया की रचना ब्रह्मा ने की है. दूसरी प्रलय के बाद के बाद जब मनु ने व्यवस्था संभाली, उस समय भी हिरण्यकश्यप ने भी सनातन से घृणा की थी. लेकिन उनके घर में प्रहलाद पैदा हुए. ऐसे ही ऐसे ही त्रेता युग में रावण और कुंभकरण ने सवाल खड़ा किया. तब उसी घर में विभीषण पैदा हुए. इसे ही द्वापर युग में कंस ने सवाल खड़ा किया, तो कृष्ण कंस के भांजे के रूप में जन्में हैं.
ये भी पढ़ें... |
उन्होंने बिना नाम लिए विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आज जो ऐसी भाषा बोल रहे है. उनको हमेशा जवाब मिलता रहा है. जो लोग ऐसे प्रश्न उठा रहे हैं, वह सब अज्ञानी है. क्या वह मानते हैं कि उनकी उत्पत्ति उनकी स्वयं की है. क्या वह प्रकृति को नहीं मानते हैं. क्या वह सनातन को नहीं मानते हैं.