मुरैना।कैदियों के परिजनों का आरोप है कि जेल के अंदर बीड़ी, सिगरेट से लेकर खाने तक के पैसे वसूल किये जाते हैं. इस मामले की जांच होनी चाहिए. झगड़े में दो कैदियों के घायल होने की खबर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. क्षत्रिय महासभा ने इसकी शिकायत कलेक्टर व मानवाधिकार आयोग से करने की बात कही है. कैदियों के परिजन क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिंकरवार को साथ लेकर बंदियों से मिलने जेल पहुंच गए. परिजनों ने बंदियों से मिलने के लिए जेल प्रबंधन से काफी अनुनय-विनय की, लेकिन उन्होंने मिलवाने से साफ इंकार कर दिया.
मेडिकल बोर्ड करेगा जांच :आक्रोशित होकर परिजनों ने जेल परिसर के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की खबर लगते ही एसडीएम भूपेंद्र कुशवाह और सीएसपी अतुल सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकरियों ने परिजनों से बातचीत करने के बाद जेल का निरीक्षण किया. इसके बाद एसडीएम ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर बंदियों की जांच के आदेश दिए. क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिंकरवार का आरोप है कि जेल में बंद आरोपी अनुज सिंकरवार व धर्मेंद्र सिकरवार सहित कुल 8 बंदियों के साथ जेल प्रहरी तथा उनके गुर्गों ने मारपीट की है.