मुरैना।अवैध शराब के निर्माण और परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे जिलेभर में विशेष अभियान के तहत अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को अंबाह थाना अंतर्गत दोहरी गांव में आबकारी पुलिस की टीम ने अवैध शराब बेच रहे एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से आबकारी पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर की केन जब्त की हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है.
मप्र आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्जः जानकारी के अनुसार, शनिवार को आबकारी वृत्त प्रभारी अम्बाह अनिरुद्ध खानवलकर ने दोहरी गांव में आशीष तोमर के मकान से भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी मदिरा बरामद की है. इस पर आरोपी के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि ''पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुका है और वह खुलेआम अवैध शराब हरियाणा से मंगवा कर यहां विक्रय करता है.'' वहीं आरोपी के पास से बरामद की गई शराब की कीमत 32 हजार रुपये बताई गए है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है और शराब माफिया के तार अंतरराज्यीय तस्करों से जुड़े होने की जांच की जा रही है.