मुरैना। जिले में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर रोजगार सहायक 1 अप्रैल से कलमबंद हड़ताल पर बैठे हुए हैं. इसी हड़ताल के दौरान उन्होंने मंगलवार को जिला अस्पताल में ब्लड डोनेट किया. रोजगार सहायकों का कहना है कि "जब तक मांग पूरी नहीं होगी, हम हड़ताल से नहीं उठेंगे. चाहे हमको अपना त्याग पत्र क्यों न देना पड़े." बता दें कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक, सहायक सचिव महासंघ मध्य प्रदेश के बैनर तले जिलेभर के ग्राम रोजगार सहायक अपनी मांगों को लेकर 13 मार्च से 18 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर थे. लेकिन इनकी मांगें न मानने पर अब ये 1 अप्रैल से दोबारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. हड़ताल के दौरान मुरैना जिला अस्पताल में रोजगार सहायकों ने 30 यूनिट ब्लड डोनेट किया और समाज सेवा की मिसाल पेश की.
रोजगार सहायक संघ की प्रमुख मांगःग्राम रोजगार सहायक और सहायक सचिव महासंघ की ओर से शासन से काफी समय से मांग की जा रही है, पर आज तक शासन-प्रशासन ने इन मांगों पर कोई विचार नहीं किया है. रोजगार सहायक संघ की प्रमुख मांग है जिला संवर्ग सहायक सचिव में संविलियन कर नियमितिकरण किया जाए और वेतन को कम से कम 30 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए.