मुरैना।दिमनी से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर ने आरोप लगाया कि चुनाव में हुई धांधली को प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मूक होकर देखते रहे. चुनाव पर्वेक्षक ने भी कार्रवाई का साहस नहीं जुटाया. मतदान के दिन दोपहर 12 बजे के बाद तो भाजपा के लोगों ने कई पोलिंग को डंप करके खुद वोटिंग की. भाजपा ने अपना इकतरफा वोट डलवाए. पूरे चुनाव में मुरैना पुलिस अधीक्षक ने भाजपा का एजेंट बनकर काम किया है और लगातार फोन लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. कांग्रेस प्रत्याशी ने इस धांधली को लेकर हाई कोर्ट जाने की चेतावनी दी है. बता दें कि यहां से बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हैं.
मतदान से 4 दिन पहले की शिकायतें :विधायक रविंद्र सिंह तोमर ने अपने निवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि हमने रिटर्निग आफिसर से लेकर पुलिस के आला अफसरों से 13 नवंबर को लिखित शिकायत की थी और कहा कि दिमनी की 97 पोलिंगों को अतिसंवेदनशील घोषित कर वहां बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स तैनात किया जाए. जिससे भाजपा द्वारा लगाए अपराधी बेनकाब हो सकें और गरीब व कमजोर वर्ग के लोग मतदान करने घर से मतदान केंद्र तक पहुंच सकें, लेकिन प्रशासन व पुलिस ने उनकी लिखित शिकायत पर मतदान होने के एक दिन पहले तक कोई कार्रवाई नहीं की. नतीजतन 262 में से 100 पोलिंग को अपने कब्जे में लेकर भाजपा के लोगों ने फर्जी मतदान कराया.