मुरैना।सायबर पुलिस ने विगत 7 महीने में लगातार ट्रेकिंग के जरिए विभिन्न राज्यों से मुरैना जिले के लोगों के ढाई सौ मोबाइल बरामद किए हैं. एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, ASP डॉ. अरविंद ठाकुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में संबंधितों को मोबाइल सुपुर्द किए गए. गुम हुए मोबाइल पाकर लोग काफी प्रसन्न दिखाई दिए. लोगों का कहना है कि पुलिस का ये काम बहुत सराहनीय है. उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनके मोबाइल वापस मिलेंगे.
एसपी के निर्देशन में पुलिस की मुहिम :पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को लगातार फोन गुम होने के आवेदन मिल रहे थे, जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई करने के लिए सायबर सेल टीम को निर्देशित किया. एडिशनल एसपी अरविंद ठाकुर के निर्देशन में साइबर टीम ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए मई माह से लेकर नवंबर तक विभिन्न राज्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान अन्य राज्यों से 250 मोबाइल फोन बरामद किए. इनमें विभिन्न कंपनी रियलमी, एप्पल, वीवो, मोटरोला, टेक्नो, वनप्लस इत्यादि कंपनी के मोबाइल शामिल हैं.