मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena News: हाईटेंशन लाइन से टकराई बस, कंडक्टर सहित 3 झुलसे, जानें कैसे बची यात्रियों की जान

मुरैना में एक बस हाइटेंशन लाइन से टकरा गई जिसमें कंडक्टर सहित 3 लोग झुलस गए. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसे के समय लाइट जाने से बाकी यात्रियों की जान बच गई.

Morena News
मुरैना में हाईटेंशन लाइन से टकराई यात्री बस

By

Published : Mar 18, 2023, 9:08 PM IST

मुरैना। जिले के चिंन्नोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अहरोली गांव के पास एक यात्री बस हाइटेंशन लाइन से टकरा गई. घटना में बस कंडक्टर सहित 3 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा शनिवार दोपहर का है. बताया जा रहा हाईटेंशन लाइन से जब यात्री बस टकराई, उसके तुरंत बाद बिजली चली गई, जिससे यात्रियों की जन बच गई. शीतला बस सर्विस की बस शनिवार को चिंन्नोनी थाना क्षेत्र के खिडोरा गांव से जौरा होकर मुरैना आ रही थी.

लाइट जानें से बची जान: जानकारी के अनुसार खिडोरा से मुरैना आ रही बस जब खिड़ोरा गांव से 3 किलोमीटर चलकर अहरोली गांव के पास पहुंची तभी यात्री बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई. जैसे ही बस हाईटेंशन लाइन से टकराई, बस में करंट फैल गया. जिससे बस में बैठे खिडोरा गांव निवासी 27 वर्षीय बस कंडक्टर संतोष कडेरे और बस में बैठे खिड़ोरा निवासी 45 वर्षीय यात्री रामराज सिंह सिकरवार, 13 वर्षीय लड़का झुलस गया. जब बस हाईटेंशन लाइन से टकराई, तब पूरी बस में बुरी तरह से करंट फैल गया. गनीमत रही कि कुछ ही क्षण बाद लाइट चली गई, जिससे बस में सवार यात्रियों की जान बच गई.

एमपी के सड़क हादसे से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

नीचे झूल रहा था तार: ग्रामीणों के अनुसार रात के समय तेज आंधी बारिश के कारण बिजली की लाइन काफी नीचे आ गई थी बिजली के तार नीचे झूल रहे थे. बस इाइवर ने इस पर ध्यान नहीं दिया और बस को लापरवाही से चलाते हुए आगे ले गया, जिससे बस बिजली की लाइन से टकरा गई. अचानक लाईट जाने से यात्री बस से बाहर आये, तब जाकर उनकी जान बची. झुलसे लोगों को जिला अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज जारी है. वहीं इस मामले में ASP रायसिंह नरवरिया का कहना है कि बस को पकड़ लिया है और बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उधर बिजली विभाग के अधिकारीयों को सूचना कर दी है जिससे नीचे झूल रही टेंशन लाइन को सही किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details