मुरैना। जिले में नाराज ब्राह्मण समाज के लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इसके पीछे वजह है, सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज की महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना. टिप्पणी करने वाला शख्स विनोद सिंह धाकड़ है. ब्राह्मण समाज की मांग है कि रासुका के तहत टिप्पणी करने वाले शख्स पर कार्रवाई हो, और बुलडोजर चलाकर घर को नेस्तानबूत किया जाए.
इसी के विरोध में बीती रात ब्राह्मण समाज के लोग सबलगढ़ बाजार की सड़कों पर प्रदर्शन करते नजर आए. प्रदर्शनकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे. उन्होंने पूरे मामले में अपनी मांग रखते हुए एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.
जुलूस निकालकर जताया विरोध: बीती रात, जिले की सबलगढ़ तहसील में एक बैठक गुरुकृपा गार्डन में आयोजित की गई. इसमें सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. उसके बाद यहां से एक बड़ा जुलूस निकाला गया. राम मंदिर चौराहे पर समाज के लोगों ने इकट्ठे होकर जोरदार नारेबाजी की.
एसडीएम वीरेंद्र कटारे को ज्ञापन सौंपकर कहा, "अगर ब्राह्मण समाज की बहन-बेटियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी विनोद धाकड़ पर रासुका लगाकर उसका घर नहीं तोड़ा गया तो ब्राह्मण समाज एक जुट होकर एक बड़ा आंदोलन करेगा. विधानसभा चुनाव में भाजपा के विरोध में मतदान करेगा."