मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन को लेकर दो पक्ष के बीच खूनी संघर्ष, गोलीबारी में एक युवक की मौत, एक घायल, 10 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज

जमीनी विवाद के चलते दो पक्ष के बीच जमकर गोलीबारी शुरू हो गई. इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है. पूरी घटना मुरैना के चिन्नौनी थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव की है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

firing in between two sides
दो पक्ष के बीच खूनी संघर्ष

By

Published : Jul 18, 2021, 10:04 PM IST

मुरैना।जिले के चिन्नौनी थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली. गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से एक युवक घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. विवाद के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है.

जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, उदयपुरा गांव निवासी यशवीर गुर्जर ने कुछ समय पहले गांव के ही सुरेश बघेल से 4 बिस्वा जमीन खरीदी थी. इस जमीन तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं था, क्योंकि उसके चारों तरफ सुरेश ओर उसके परिवारवालों के खेत थे. दूसरी तरफ जमीन को बेचने के बाद सुरेश के परिजन नाराज थे, इसलिए वो यशवीर गुर्जर को खेत तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं दे रहे थे. इसी बात को लेकर रविवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.

गोलीबारी में एक मौत, एक घायल

पहले दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी हो रही थी, लेकिन इस दौरान अचानक बात इतनी बिगड़ गई दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चली शुरू हो गई. गोलीबारी में एक गोली सुरेश बघेल को जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे पक्ष की ओर से श्यामबीर गुर्जर नाम का एक व्यक्ति भी घायल हुआ है. जिसे फौरन उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोलीबारी की सूचना के बाद फौरन पुलिस बल मौके पर पहुंचा. गांव में बड़ी संख्या में पुलिसबल तौनात भी है.

तांत्रिक ने दंपति को जिंदा 'फूंका'! पैसों के लेनदेन के चलते सो रहे पति-पत्नी पर डाला पेट्रोल, फिर लगा दी आग

'जमीन के लिए रास्ता मांगने की बात पर विवाद खड़ा हो गया था, और दोनों तरफ से गोली चलने लगी. गोलीबारी में एक युवक की मौत हुई है, एक व्यक्ति घायल भी है. वहीं विवाद के बाद चिन्नौनी थाना पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना भी शुरू कर दिया गया है.'- शशिभूषण रघुवंशी, एसडीओपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details