मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कौन होगा मध्य प्रदेश का मुखिया? CM फेस पर नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान, भाजपा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी...

मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा से जीत हासिल करे के बाद नरेंद्र सिंह तोमर प्रमाण पत्र लेने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रचंड जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ''भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं के चलते जीत हासिल हुई है.'' वहीं उनके सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ''भाजपा एक दल है, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है.''

narendra singh tomar won dimni seat
नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 9:31 AM IST

Updated : Dec 4, 2023, 10:56 AM IST

नरेंद्र सिंह तोमर प्रमाण पत्र लेने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे

मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिमनी विधानसभा से चुनाव जीत लिया है. वह मुरैना के पॉलिटेक्निक कॉलेज जहां मतगणना हुई प्रमाण पत्र लेने के लिए पहुंचे. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ''मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में जो ऐतिहासिक विजय प्राप्त हुई है उसके लिए मैं जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूं और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं. यह जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम और नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की जीत है. यह जीत मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विकास और जनकल्याणकारी कार्यों को मिला हुआ समर्थन है.''

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं भाजपा: नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा ''भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक समर्थन इस चुनाव में जनता ने दिया है. भारतीय जनता पार्टी की कोशिश रहेगी की आने वाले कल में नई सरकार जनता के अनुरूप कार्य करें और मध्य प्रदेश को स्वर्णिम मध्य प्रदेश तब्दील करने की दिशा में आगे बढ़े.'' वही सीएम बनने के बारे में कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी एक दल है प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है. इस दल की अपनी प्रक्रिया है. परिणाम आ चुके हैं, प्रक्रिया अपनाई जाएगी और उसके बाद निर्णय होगा.''

Also Read:

तीन राज्यों की जीत ने लोकसभा का रास्ता खोला:पूर्व वित्त मंत्री राघव जी भाई ने कहा कि ''मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ इन तीनों प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मतदाताओं ने बनाकर यह दर्शा दिया है कि वह केंद्र सरकार की और प्रदेश सरकारों की नीति को पसंद करते हैं. इसलिए जनता ने भारी बहुमत से मोहर लगाई है, यह बड़ी प्रसन्नता का विषय है. इस चुनाव के परिणामों से अगला 2024 का लोकसभा का चुनावी शानदार रहेगा और उसका रास्ता भी खोल दिया गया है. विदिशा की पांचों सीटें जीती हैं यह और प्रशंसा का विषय है.''

Last Updated : Dec 4, 2023, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details