मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिमनी विधानसभा से चुनाव जीत लिया है. वह मुरैना के पॉलिटेक्निक कॉलेज जहां मतगणना हुई प्रमाण पत्र लेने के लिए पहुंचे. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ''मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में जो ऐतिहासिक विजय प्राप्त हुई है उसके लिए मैं जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूं और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं. यह जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम और नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की जीत है. यह जीत मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विकास और जनकल्याणकारी कार्यों को मिला हुआ समर्थन है.''
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं भाजपा: नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा ''भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक समर्थन इस चुनाव में जनता ने दिया है. भारतीय जनता पार्टी की कोशिश रहेगी की आने वाले कल में नई सरकार जनता के अनुरूप कार्य करें और मध्य प्रदेश को स्वर्णिम मध्य प्रदेश तब्दील करने की दिशा में आगे बढ़े.'' वही सीएम बनने के बारे में कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी एक दल है प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है. इस दल की अपनी प्रक्रिया है. परिणाम आ चुके हैं, प्रक्रिया अपनाई जाएगी और उसके बाद निर्णय होगा.''