मुरैना। जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा की नाराजगी के बाद नगर निगम की टीम ने शहर की साफ-सफाई और कॉलोनियों की गलियों, सड़कों पर मवेशियों को बांधने वाले पशुपालकों पर तीन दिन पहले कार्रवाई की थी. बुधवार को मुरैना नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव अपनी टीम को लेकर न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में साफ सफाई का जायजा लेने पहुंचे, तो उस दौरान काॉलोनी की 60 फीट चौड़ी सड़क पर मवेशियों को बंधा देखकर नगर निगम का पूरा अमला हैरान रह गया.
मुरैना नगर निगम की पशुपालकों को चेतावनी
मुरैना के कलेक्टर निर्देशों के बाद भी शहर में पशुपालकों द्वारा अपने मवेशियों को सड़कों पर बांधा जा रहा है, इसके चलते आज नगर निगम की टीम में सभी पशुपालकों को चेतावनी दी है कि वे अपने मवेशियों को उचित स्थान पर रखे, अन्यथा उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल इस कॉलोनी में 12 से ज्यादा मवेशी सड़क के डिवाइडर से सटकर बंधे हुए थे, ये देखकर स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी मवेशी पालकों पर 500-500 रुपए का जुर्माना करने के निर्देश अपनी टीम को दिए, लेकिन निरीक्षण के लिए निकली टीम के किसी भी कर्मचारी के पास जुर्माने की रसीद काटने वाला कट्टा नहीं था, इसलिए मौके पर जुर्माने की कार्रवाई ना हो सकी. इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी मवेशी पालकों को चेतावनी दी कि वो दो दिन के अंदर अपने-अपने मवेशियों को घर के अंदर बांधे, नहीं तो उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि पिछले दिनों शहर की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने गलियों में जगह-जगह बंधे मवेशियों को देखकर नगर निगम कमिश्नर को ऐसे मवेशी पालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद नगर निगम प्रशासन इस मुहिम में जुट गया. तीन दिन पहले नगर निगम प्रशासन ने सड़क पर बंधी भेंसों को जब्त करने की कार्रवाई भी की लेकिन उस दौरान मवेशी पालकों और नगर निगम की टीम से झूमाझटकी हो गई, इसलिए इसका असर शहर में कुछ खास दिखाई नहीं दे रहा है.