अपनों के सितम से परेशान महापौर, पक्ष-विपक्ष, ठेकेदार सब ने लगाये भ्रष्टाचार के आरोप - Morena News
मुरैना नगर निगम के महापौर अशोक अर्गल पर उनके ही दल के पार्षदों सहित अन्य पार्षदों और ठेकेदारों ने निगम में पक्षपात और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. जिस पर कटाक्ष करते हुए महापौर ने उनका इन बातों से संबंध नहीं होने की बात कही है
![अपनों के सितम से परेशान महापौर, पक्ष-विपक्ष, ठेकेदार सब ने लगाये भ्रष्टाचार के आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4117304-thumbnail-3x2-img.jpg)
Morena Mayor Accused of Corruption
मुरैना। नगर निगम के महापौर पर उनके दल के पार्षद और अन्य पार्षदों व ठेकेदारों ने निगम में पक्षपात और भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं. उन पर नियम के विरुद्ध बसपा पार्षद बालकिशन इन्दोलिया स्वयं के रिश्तेदार को एमआईसी का सदस्य बनाने और उन्हें निर्माण शाखा का प्रभार देने का आरोप लगा है. चूंकि ये प्रभार निगम में भाजपा की परिषद होने के चलते किसी अन्य दल के सदस्य को नहीं दिया जा सकता है.
मुरैना महापौर पर आरोप