मुरैना। मध्यप्रदेश में मेयर चुनाव की 5 सीटों पर आज नतीजे घोषित हो गए हैं. (MP Urban Body Election 2022) इस दौरान मुरैना से चौकाने वाले नतीजे आए हैं. (Morena Mayor Election Result) यहां बड़ा सियासी परिवर्तन हो गया है. क्योंकि यह क्षेत्र केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) का गढ़ माना जाता है. ऐसे में कांग्रेस की जीत होने से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की साख पर सवाल खड़े होने लगे हैं. अबकी बार ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस ने बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया.
रिकॉर्ड मतों से जीत:अबकी बार ग्वालियर-चंबल अंचल के निकाय चुनाव में कांग्रेस ने इतिहास रच दिया है. ग्वालियर के बाद मुरैना सीट में भी कांग्रेस रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है. कांग्रेस महापौर प्रत्याशी शारदा सोलंकी ने बीजेपी महापौर प्रत्याशी मीना मुकेश जाटव को हरा दिया. बीजेपी की इस हार से माना जा रहा है कि, सत्ता के सेमीफाइनल में यानी कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रबल दावेदारी के साथ मैदान में भाजपा का सामना करने के लिए तैयार हो गई है.