मुरैना।अंग्रेजी शराब से भरी एक कार को देवगढ़ थाना पुलिस ने खाड़ोली गांव मोड़ से पकड़ लिया. पुलिस ने कार से शराब की 21 पेटियों के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. कार सहित शराब का बाजारू मूल्य 6 लाख 66 हजार 150 रूपये आंका गया है. देवगढ़ थाना प्रभारी अरुण सिंह कुशवाह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद से तस्कर चार पहिया वाहन में शराब भरकर देवगढ़ क्षेत्र में आने वाले हैं.
कार से 21 पेटियां बरामद :सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने फोर्स के साथ मिलकर कैनाल रोड पर खाण्डौली गांव के मोड़ के पास से एक चार पहिया वाहन को पकड़ा. कार में तीन युवक सवार थे, जिनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रोहित राठौर पुत्र राजाराम राठौर नि. गाजियाबाद, शिवा उर्फ शिवकुमार पुत्र चंद्ररूप सिंह निवासी आनंद पर्वत सेंट्रल दिल्ली, अंकित राघव पुत्र मंगल राघव निवासी लोनी गाजियाबाद बताए. पुलिस ने जांच के बाद कार से शराब के विभिन्न ब्राण्ड की 21 पेटियां बरामद कीं.