मुरैना।जिले में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के निर्माण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सराय छोला थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की अलसुबह सफलता हासिल करते हुए दो शराब तस्कर शिवम सिकरवार और आकाश यादव निवासी मुरैना को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूरा नेटवर्क खंगाला जा रहा है कि कहां-कहां शराब सप्लाई करते थे.
चेकिंग प्वाइंट पर पकड़ा :सरायछौला थाना पुलिस के अनुसार अल्ला बेली चौकी के पास मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमाओं के बीच बनाये गये अंतर्राज्यीय चेकिंग पॉईंट पर अलसुबह चेकिंग के दौरान धोलपुर की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार क्रमांक- UP80-BJ-0556 को रोक कर चेक किया गया तो कार के अंदर 29 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त की गई. शराब की मात्रा पुलिस ने 262 बल्क लीटर की रखी हुई पाई. जिसे आरोपी फरीदाबाद हरियाणा से परिवहन करके मुरैना शहर में खपाने की नियत से ला रहे थे.