मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

morena liquor mafia ने छापा डालने गई पुलिस पर हमला बोला, सनी और साथियों के विरुद्ध केस दर्ज

पुलिस और शराब तस्करों अथवा मॉफिया से भिड़ंत की खबरें अक्सर सुनने में आती. कभी पुलिस भारी पड़ती है तो कभी मॉफिया. इस बार मुरैना से जो खबर आयी उसमें पहले तो शराब मॉफिया पुलिस पर भारी पड़े. इसके बाद जब और फोर्स आयी तो बदमाश भाग खड़े हुए. हालांकि पुलिस अधिकारी ने मॉफिया द्वारा हमले की घटना से इंकार किया है. (morena liquor mafia attacked)

By

Published : Oct 5, 2022, 8:02 PM IST

morena liquor mafia attacked
मुरैना पुलिस ने जब्त की आट पेटी शराब

मुरैना। जिले के जौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अलापुर गांव में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया जिसमें एक उपनिरीक्षक एवं एक आरक्षक के घायल होने की खबर है. लेकिन पुलिस अधिकारी इस बात इंकार कर रहे है. (morena liquor mafia attacked on police)

मुरैना छापा डालने गई पुलिस पर हमला बोला

ऐसे बोला पुलिस पर हमलाः मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से जौरा थाना पुलिस को खबर मिली कि अलापुर गांव में नहर किनारे सनी जाटव की गुमटी में अवैध शराब बिक रही है. जिस पर उप निरीक्षक बीएस परिहार, आरक्षक मदन मोहन आदि मौके पर पहुंचे. गुमटी पर बैठे सनी जाटव से अभी वह पूछताछ कर ही रहे थे, कि इतने में सनी के कुछ साथी भी आ गए. उनकी संख्या 15 से 20 हो गई थी. वह सब पुलिस पर हावी होने लगे. इसके बाद अचानक उन्होंने पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस कर्मियों द्वारा थाने फोन करके घटना की सूचना दी गई. जिस पर तत्काल थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. तब तक पुलिस पर हमला करने वाले लोग भाग गए. (morena attacked on police who went to raid)

Sehore Illegal Liquor:cm के गृहजिले में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ एक्शन,आबकारी विभाग ने जब्त की लाखों की शराब

पुलिस ने सनी व दर्जनभर लोगों के खिलाफ दर्ज किया केसः पुलिस को सनी जाटव की गुमटी से 5 पेटी तथा 15 क्वार्टर अवैध शराब एवं 3 पेटी अवैध शराब शनि के घर से मिली. सारी शराब जब्त कर थाने ले जाई गई. पुलिस पर हमले से उपनिरीक्षक कपिल पाराशर एवं आरक्षक मदन मोहन के हाथ में भी चोट आई है. थाना प्रभारी अरुण सिंह कुशवाहा का कहना है कि शराब पकड़ने गई पुलिस पार्टी को आरोपियों ने घेरने का प्रयास किया था. लेकिन तब थाने से और फोर्स पहुंच गया था. फोर्स को आते देख सारे अपराधी भाग गए. सनी जाटव सहित दर्जन भर से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट, 353 सहित अन्य धाराओं का मामला पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस किसी भी शराब माफिया को नहीं पकड़ सकी है. पुलिस ने रात के समय आरोपी के घर पर तोड़फोड़ भी की है.जब्त शराब की कीमत 50 हजार बताई गई है.जब इस मामले में एसपी से बात की तो उनका कहना है की कोई भी पुलिस जवान घायल नहीं हुआ है और ना ही कोई मकान की तोड़फोड़ की है. (police registered case against mafia Sunny)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details