मुरैना। जहरीली शराब कांड के बाद अब सियासी घमासान भी तेज हो गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद रविवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय प्रवास पर देर शाम मुरैना पहुंचे. जहां उन्होंने जिले में जहरीली शराब से मृत लोगों के परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सबसे पहले न्यू हाउसिंग कालोनी महाराज पुर रोड पर मृतक पवन राठौर के घर पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धांजलि देकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी.
पवन राठौर के घर के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर सुमावली विधानसभा के पाहवली गांव में पहुंचे, जहां मृतक बंटी गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर और रामनिवास गुर्जर के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिवार से मिलकर उनको ढांढस बंधाया.