मुरैना।जिले के सबलगढ़ क्षेत्र से फिर एक तेंदुए की मौत की खबर आई है. इस तेंदुए की मौत 2 जानवरों की आपसी फाइट में घायल होने से बताई जा रही है. तेंदुए की मौतों की खबरों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को हिलाकर रख दिया है. ये तेंदुए कहां से और कैसे आ रहे हैं, इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं है. इतना ही नहीं मुरैना जिले के वन्य प्राणी क्षेत्र में वन्य जीवों की संख्या कितनी है, इसका भी कोई ऑथेंटिक आंकड़ा नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि, चंबल-अंचल के वन्य प्राणी क्षेत्र में वन्य जीवों की संख्या न के बराबर है.
मौके पर पहुंचे अधिकारी:जानकारी के अनुसार वन्य प्राणी क्षेत्र में दोपहर तेंदुए के मौत की खबर मिली थी. खबर लगते ही रेंजर अभिषेक शर्मा अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के शव को जब्त किया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों दी. अधिकारियों के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम को बुलाकर तेंदुए के शव का पीएम करवाया गया है.