मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: कुंवारी नदी में केमिकल छोड़ने से मछलियों की मौत, ग्रामीणों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग - मुरैना कुंवारी नदी में केमिकल से मछलियों की मौत

मुरैना की कुंवारी नदी के पास स्थित फैक्ट्री से केमिकल छोड़ा जा रहा है, जो नदी में मिल जाता है. ये केमिकल मछलिओं सहित जानवरों के लिए जहर बन रहा है. इसकी दुर्गंध भी बहुत आती है, जिस पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी है.

morena kumari river chemical released from factory
मुरैना कुंवारी नदी में फैक्ट्री से निकला केमिकल

By

Published : Feb 4, 2023, 5:10 PM IST

मुरैना कुंवारी नदी में फैक्ट्री से निकला केमिकल

मुरैना।जिले के दिमनी कस्बे के पास कुंवारी नदी में फैक्ट्रियों से केमिकल युक्त निकलने वाला जहरीला पानी फैक्ट्री संचालकों ने नदी में डाल दिया है. इससे नदी में हजारों मछलियों सहित जलीय जीवों की मौत हो गई और पशु भी पानी नहीं पी रहे हैं. इस सबको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने प्रशासन को शिकायत कर महामारी फैलने की आशंका जताई है. प्रशासन ने मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ एफआईआर करने की बात कही है.

मंदसौर: गांधी सागर बांध में छोड़ा जा रहा है केमिकल, स्वच्छ पानी हो रहा दूषित

गंदे पानी की दुर्गंध से परेशान ग्रामीण: दिमनी गांव के पास कुंवारी नदी में किसी फैक्ट्री की सफाई के दौरान निकले केमिकल को फेंक दिया गया है, जिससे नदी में हजारों मछलियों सहित जलीय जीव मर गए. इसकी वजह से गांव के आसपास जबरदस्त दुर्गंध आ रही है. स्टॉप डैम के पास पानी में गंदगी का झाग बन गया है, इससे और दुर्गंध आ रही है. दिमनी कस्बे के आसपास के ग्रामीणों की माने तो कुंवारी नदी में हर साल फैक्ट्री संचालक इस तरीके का केमिकल युक्त पानी फेंकते हैं, जिससे हजारों मछलियों की मौत होती है और पशु भी कई महीनों तक नदी का पानी नहीं पीते हैं. प्रदूषण विभाग के अधिकारियों से भी पूर्व में कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अधिकारी फैक्ट्री संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. इस बार इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस से की गई है, जिससे दोषियों पर कार्रवाई हो सके.

फैक्ट्रियों से उत्सर्जित केमिकल नदी के पानी को कर रहे जहरीला, बीमारी का बढ़ रहा खतरा

आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव ने बताया कि, एसडीएम, प्रदूषण विभाग और पीएचई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि, वह जांच कर कार्रवाई करें. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने बताया कि, थाना प्रभारी को फरियादियों द्वारा आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी भी अपने स्तर पर जांच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करें. जांच के उपरांत संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details