मुरैना। सुमावली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बदलने को अफवाहों के चलते क्षत्रिय समाज लामबंद हो गया है. क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कांग्रेस हाईकमान को चेतावनी देते हुए पत्र लिखा है. इसमें साफ कहा गया है कि, यदि कांग्रेस ने टिकट काटने की गलती कर दी तो क्षत्रिय समाज कांग्रेस के विरोध में मतदान करेगा. इसका असर जिले की सभी 6 सीटों पर पड़ेगा.
जाति वर्ग में उलझी कांग्रेस:जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने के बाद मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पहले कांग्रेस पार्टी के ही लोग पार्टी हाईकमान पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे थे, अब कांग्रेस के विरोध में क्षत्रिय समाज ने मोर्चा खोल दिया है. दरअसल सुमावली विधानसभा सीट से कांग्रेस ने वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाह का टिकट काटकर युवा नेता कुलदीप सिकरवार को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. टिकट कटने से नाराज विधायक अजब सिंह कुशवाह ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीएसपी का दामन थाम लिया है. साथ ही पूरे कुशवाह समाज ने कांग्रेस के विरोध में मतदान करने की धमकी दी है.
कांग्रेस के विरोध में होगा मतदान:बताते हैं कि, कुशवाह समाज की धमकी से घबराकर कांग्रेस हाईकमान पुनः वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाह के नाम पर विचार-विमर्श कर रही है. यह बात क्षत्रिय समाज के नेताओं को पता चली तो उन्होंने एकजुट होकर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की है.