मुरैना। शहर के इस्लामपुरा इलाके में सोमवार को एक नाबालिग किशोरी का विवाह किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने इसे रुकवा दिया है. पुलिस ने किशोरी की उम्र पता करने के लिए उसके मेडिकल परीक्षण का फैसला लिया है. किशोरी आगरा की रहने वाली है और उसकी शादी 5 मार्च को होनी है.
मुरैनाः कोतवाली पुलिस ने शिकायत मिलने पर रुकवाया बाल विवाह - bal vivah
पुलिस ने नाबालिग किशोरी के मामा की शिकायत पर रुकवाया बालविवाह, आगरा की रहने वाली है नबालिग.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में एक नाबालिग किशोरी की शादी की जा रही है. वहीं इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो किशोरी के मामा ने उसे बेचने का आरोप भी लगाया है. लड़की के मामा ने बताया कि वो आगरा के रहने वाले हैं, उसकी भांजी की शादी मुरैना निवासी परवेज उस्मानी के साथ 5 मार्च को होनी है, जबकि उसकी उम्र केवल 15 वर्ष ही है.
पुलिस इस आरोप के बाद लड़की के परिजनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को लड़की का ऐसा कोई प्रमाण पत्र नहीं मिला जिससे उसकी उम्र का पता चल सके. इसलिए अब कोतवाली थाना पुलिस लड़की का मंगलवार को मेडिकल परीक्षण कराएगी, ताकि उसकी उम्र का पता चल सके. पुलिस ने बाल संरक्षण समिति और महिला बाल विकास अधिकारियों को भी इस बात की सूचना दे दी है.