मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो बाइक चोर गिरफ्तार, 8 मोटर साइकिल जब्त - police arrested two bike thief

मुरैना में कोतवाली थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 8 मोटरसाइकिल जब्त की है. जिनकी कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है.

Bike thief arrested
बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 30, 2021, 10:27 PM IST

मुरैना। शहर में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बाइक चोरियों की घटनाओं में आखिरकार सिटी कोतवाली थाना पुलिस को बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर इन दोनों चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 मोटरसाइकिल बरामद की है. जब्त की गई बाइकों की कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है.

बाइक चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

शहर सहित जिले में पिछले कई दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सिटी कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रामबीर सैंथिया के मुताबिक एसपी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बाइक चोर शहर में बाइक चुराने की फिराक में घूम रहे हैं. एसपी के निर्देश पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने बैरियर क्षेत्र से बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा. पुलिस ने जब दोनों चोरों से पूछताछ की तो चोरों ने मुरैना, ग्वालियर और राजस्थान के धौलपुर जिले से बाइक चोरी की घटनाओं को कबूल किया.

8 बाइकें जब्त

सब इंस्पेक्टर रामबीर सैंथिया ने बताया कि दोनों चोर मुरैना शहर सहित जिलेभर से बाइक चोरी करते थे. इसके अलावा ग्वालियर और राजस्थान के धौलपुर जिले से बाइक चुराना बताया है. पुलिस ने दोनों चोरों कि बताए गई जगह से 8 बाइकें जब्त की है. पुलिस अब इनसे अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

4 से 5 हजार में बेचते थे

बाइक चोरों ने ये भी बताया कि चुराई गई बाइकों को वे 4 से 5 हजार रुपए में बेच दिया करते थे. वहीं बरामद 8 बाइकों की कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details