मुरैना।कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया ने कहा कि बीजेपी को सेंट्रल के सारे मंत्री यहां लगाने पड़ रहे हैं. क्योंकि यहां का मुख्यमंत्री काम करने वाला नहीं है. इनसे जनता का भरोसा तो पहले ही उठ चुका है लेकिन अब पार्टी के केंद्रीय नेताओं का भरोसा उठ चुका है. शिव भाटिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर विवादित बयान देते हुए कहा कि गद्दारों का हाल क्या होता है, ये बताने की जरूरत नहीं है. इस परिवार की गद्दारी 1818 से चली आ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो बहुत मौके दिए समाज से जोड़ने के लिए. ये गांधीजी की पार्टी है, जो माफ कर देती है. क्योंकि आदमी से गलती हो जाती है, लेकिन इनके तो खून में ही गद्दारी है.
सिंधिया पर करारा कटाक्ष :शिव भाटिया ने कहा कि वैसे तो महाराज हैं पर अब नोटों और पद में बिक गए तो काहे के महाराज. भाजपा ने सिंधिया को कचरे के डिब्बे में डालने के लिए ही लिया था. क्योंकि कोई उन्हें स्वीकार नहीं करता. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि बीजेपी नेता कर्नाटक में कह रहे थे कि 160 सीटें लाएंगे. ऐसे ही हिमाचल में भी कहा था लेकिन ये झूठे और मक्कार लोग हैं. इनका काम जुमले करना है. ईमानदारी की तो बात करते नहीं. ये भारतीय जनता पार्टी नहीं यह बंगारू जूदेव पार्टी है.