मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Jan Aakrosh Yatra: कांग्रेस के निशाने पर फिर सिंधिया, शिव भाटिया ने बोले- 'जनता जानती है इनके खून में ही गद्दारी है' - शिव भाटिया ने सिंधिया पर साधा निशाना

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के बाद कांग्रेस चंबल में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है. जन आक्रोश यात्रा मुरैना पहुंची. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया ने कहा कि अब बीजेपी को यहां गुजरात से भीड़ लानी पड़ रही है. क्या प्रदेश के सारे बीजेपी नेता नाकारा साबित हो चुके हैं. शिव भाटिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि इनके खून में ही गद्दारी है.

Morena Jan Aakrosh Yatra
कांग्रेस के निशाने पर फिर सिंधिया, फिर गद्दारी का आरोप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 1:46 PM IST

कांग्रेस के निशाने पर फिर सिंधिया, फिर गद्दारी का आरोप

मुरैना।कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया ने कहा कि बीजेपी को सेंट्रल के सारे मंत्री यहां लगाने पड़ रहे हैं. क्योंकि यहां का मुख्यमंत्री काम करने वाला नहीं है. इनसे जनता का भरोसा तो पहले ही उठ चुका है लेकिन अब पार्टी के केंद्रीय नेताओं का भरोसा उठ चुका है. शिव भाटिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर विवादित बयान देते हुए कहा कि गद्दारों का हाल क्या होता है, ये बताने की जरूरत नहीं है. इस परिवार की गद्दारी 1818 से चली आ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो बहुत मौके दिए समाज से जोड़ने के लिए. ये गांधीजी की पार्टी है, जो माफ कर देती है. क्योंकि आदमी से गलती हो जाती है, लेकिन इनके तो खून में ही गद्दारी है.

सिंधिया पर करारा कटाक्ष :शिव भाटिया ने कहा कि वैसे तो महाराज हैं पर अब नोटों और पद में बिक गए तो काहे के महाराज. भाजपा ने सिंधिया को कचरे के डिब्बे में डालने के लिए ही लिया था. क्योंकि कोई उन्हें स्वीकार नहीं करता. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि बीजेपी नेता कर्नाटक में कह रहे थे कि 160 सीटें लाएंगे. ऐसे ही हिमाचल में भी कहा था लेकिन ये झूठे और मक्कार लोग हैं. इनका काम जुमले करना है. ईमानदारी की तो बात करते नहीं. ये भारतीय जनता पार्टी नहीं यह बंगारू जूदेव पार्टी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी से नाराज है जनता :मुरैना में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा श्योपुर से चलकर सबलगढ़, कैलारस, जौरा, और मुरैना तक आई जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित भारी जन सैलाब दिखाई दिया. इस यात्रा में नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह और कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया शामिल हुए. भाटिया ने कहा कि यह कांग्रेस का आक्रोश नहीं है, यह जनता का आक्रोश है. इस सरकार को 18 साल जनता ने झेला है. जिसके कारण जनता में आक्रोश है. इसलिए हमने इसका नाम जनाक्रोश रखा है. हम तो जनता के साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details