मुरैना।अभी तक आपने ऐसे कई पुलिस अधिकारियों के बहादुरी के बारे में पढ़ा और जाना होगा, लेकिन आज हम आपको ऐसे पुलिस अधिकारी के बारे में बताएंगे जो सबसे व्यस्ततम पुलिस की नौकरी में भी अपने शौक और जुनून को जिंदा रखे हुए हैं. ये अपनी फोटोग्राफी की कला से सबको अपनी ओर आकर्षित करते हैं(Morena inspector fond of wildlife photography). हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के मुरैना शहर के सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह जादौन की. इंस्पेक्टर जादौन वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के साथ-साथ नेचुरल फोटोग्राफी में प्रसिद्धि हासिल कर चुके हैं.
पुलिस इंस्पेक्टर को है फोटोग्राफी का शौक: सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन बताते हैं कि, उन्हें स्कूल टाइम से ही वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का शौक था. उनका ये एक सपना भी था. पुलिस विभाग में नौकरी लगने के बाद भी उनका यह शौक और सपना उनका पीछा नहीं छोड़ रहा. यही कारण है कि, पुलिस की नौकरी में भी वह अपने सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. योगेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि, पुलिस की नौकरी करते समय वो फोटोग्राफी करना नहीं छोड़ते हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि, वह कई बार ऐसे इलाके में भी जाते हैं जहां पर उन्हें कोई स्पेशल फोटो शूट करना होता है. एक फोटो लेने के इंतजार में वह घंटों बिताने होते हैं. योगेंद्र सिंह बताते हैं कि, ड्यूटी के दौरान जब कभी बदमाशों की धरपकड़ करनी होती है, तो वह दूर रहने के बावजूद फोटोग्राफी के जरिए आसानी से पता लगा लेते हैं कि सामने बदमाश है या कोई और.