मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना शराब कांड : 2 दिन में उगलवाने होंगे राज - मुरैना शराब कांड में 2 आरोपियों ने किया सरेंडर

मुरैना शराब कांड में ओपी तस्कर सुरेंद्र किरार और कल्ला पंडित ने जौरा न्यायालय में किया सरेंडर. न्यायालय ने 4 आरोपियों को भेजा जेल. शरबकाण्ड के मुख्य आरोपी सहित 3 आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा.

accused on remand
रिमांड पर आरोपी

By

Published : Jan 26, 2021, 7:36 AM IST

मुरैना । जिले के छैरा मानपुर गांव में जहरीली शराब कांड में मारे गए 25 लोगों के मामले में दो आरोपियों ने जौरा न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. पकड़े गए आरोपियों में नकली शराब बनाने के लिए ओपी केमिकल की तस्करी करने वाला सुरेंद्र किरार और नकली शराब बेचने वाले कल्ला पंडित शामिल हैं. दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है. पहले से बंद 5 आरोपियों को भी जौरा न्यायालय में पेश किया गया. इनमें से 4 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. जहरीली शराब कांड के प्रमुख आरोपी मुकेश किरार, ओपी केमिकल सप्लायर सुरेंद्र किरार और कल्ला पंडित को 27 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर बागचीनी थाना पुलिस को सौंप दिया है.

अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार

मुरैना जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी मुकेश किरार सहित तीन लोग पुलिस रिमांड पर हैं. सुरेंद्र किरार ओपी केमिकल का मुरैना जिले का मुख्य तस्कर है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में इस अवैध धंधे में जुड़े कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है. अवैश शराब के कारोबार के तार प्रदेश के दूसरे जिलों तक फैले हुए हैं. अवैध शराब का इतना बड़ा कारोबार अफसरों से सांठगांठ के बिना होना संभव नहीं है. पकड़े गए आरोपी दो दिन की रिमांड पर हैं. ऐसे में पुलिस के सामने दो दिन में सभी राज उगलवाना एक चुनौती होगी. मुरैना शराब कांड में अब तक कुल 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

2 दिन की रिमांड पर आरोपी

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

जानकारी के अनुसार शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार के अलावा पप्पू पंडित, प्रदीप राठौर,गिर्राज किरार और राजू किरार से बागचीनी थाना पुलिस 6 दिन की पूछताछ कर चुकी है. पूछताछ में मुकेश किरार और अन्य आरोपी बार बार अपने बयान बदल रहे हैं .

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details