मुरैना।जिले की अंबाह थाना पुलिस ने लंबी जांच पड़ताल के बाद शनिवार को ऑनर किलिंग मामले में लड़की के पिता, दादा, चाचा और सगे भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है. पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि "आरोपियों ने प्रेमी-प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव चंबल में बहा दिए है." इस मामले में मृतक युवक के भाई ने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों पर लाखों रुपए रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं. इस मामले में अब अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं.
लड़की के मां का पति पर आरोप:जानकारी के अनुसार अंबाह थाना क्षेत्र की हद में आने वाले रतन बसई गांव में पिछले 15 दिन पहले एक प्रेमी जोड़े की हत्या का मामला सामने आए था. इसमें मृतक प्रेमी का नाम राधेश्याम तोमर और प्रेमिका का नाम शिवानी तोमर बताया गया था. पुलिस ने इस मामले में लड़की के पिता राजपाल तोमर और चाचा पप्पू तोमर को उठाकर पूछताछ की तो उन्होंने प्रेमी जोड़े की हत्या कर शव चंबल में फेंकने की बात स्वीकार की थी. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने SDRF की मदद से चंबल में रेस्क्यू कर प्रेमी जोड़े के शव की काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. इसके बाद पुलिस ने लड़की की मां, सगे भाई और ममेरे भाई से पूछताछ की तो इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया. लड़की मां ने पुलिस पूछताछ में बताया कि राधेश्याम की हत्या करने के बाद हमने लड़की को मामा के घर भेज दिया था. यहां से 3-4 दिन बाद उसका पति राजपाल बेटी को यह कहकर अपने साथ ले आया कि वह शिवानी को बुआ के घर भेज रहा है. इस दौरान लड़की का ममेरा भाई भी साथ आया था. चंबल के कुथियाना घाट पर उसके पति राजपाल ने बेटी से मारपीट करने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी और शव चंबल में बहा दिया. SDOP परमाल सिंह मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि "ऑनर किलिंग मामले में लंबी जांच पड़ताल के बाद लड़की के पिता राजपाल तोमर उसके भाई, बाबा और चाचा के विरुद्ध गुमशुदगी जांच पर से हत्या का मामला दर्ज किया है.
पढ़ें ये खबरें... |