मुरैना। जिले के अंबाह थाना क्षेत्र से ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया था. लड़की के परिजनों ने बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर शवों को चंबल नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मगरमच्छों से भरी चंबल नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हो सके हैं. अधिकारियों का मानना है कि चंबल में जलीय जीवों की संख्या अधिक होने से शव उनका भोजन बन सकते हैं. हालांकि एनडीआरएफ की टीम अभी भी चंबल में रेस्क्यू करने में जुटी हुई है. पुलिस लड़की के पिता और चाचा को राउंडअप कर लॉकअप में बार-बार पूछताछ कर रही है, लेकिन वे हर बार पुलिस को गुमराह करने वाली कहानी सुना रहे हैं.
लड़के के परिवार को दी थी धमकी:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ऑनर किलिंग का यह मामला मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र का है. रतन बसई गांव में रहने वाली 18 साल की शिवानी तोमर का पूरा बरबाई गांव के रहने वाले 21 साल के राधेश्याम तोमर से प्रेम चल रहा था. लड़का और लड़की दोनों ही सजातीय एवं तोमर बिरादरी के थे. इसलिए भी शिवानी के परिजनों को यह प्रेम संबंध स्वीकार नहीं था. जब शिवानी के पिता को इस बात का पता चला तो उन्होंने राधेश्याम के परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया. 3 जून को लड़का और लड़की अचानक गायब हो गए.
ऐसे हुआ खुलासा:राधेश्याम के पिता ने थाने में पुलिस से शिकायत की थी कि उनका बेटा गायब हो गया है. उसके साथ उसकी प्रेमिका भी गायब है. राधेश्याम के पिता ने लड़की के परिजनों पर हत्या की आशंका जताई थी. पहले तो पुलिस को लगा कि लड़का और लड़की भाग गए हैं. लेकिन जब गांव वालों से पूछताछ की तो किसी ने भी दोनों को जाते हुए नहीं देखा था. इसके बाद पुलिस ने लड़की के पिता और परिजनों से पूछताछ की. लॉकअप में पूछताछ के दौरान लड़की के पिता ने यह तो स्वीकार कर लिया है कि उसने अपने भाई और बेटे के साथ मिलकर लड़का-लड़की दोनों की हत्या कर शव चम्बल में फेंक दिए हैं.