मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चम्बल में फिर हुई हर्ष फायरिंग, दूल्हे के 2 दोस्तों को लगी गोली, इलाज के दौरान 1 की मौत - मुरैना दूल्हे के 2 दोस्तों को लगी गोली

मध्यप्रदेश का मुरैना-चंबल इलाका बंदूक की स्टेटस सिंबल के रूप में माना जाता है. यही कारण है कि यहां पर हर घर में दो से तीन बंदूकें रहती हैं. लेकिन जब शादी समारोह का समय होता है तो उस दौरान यहां हर्ष फायरिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने शादी समारोह में हथियार का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग पर रोक लगा रखी है. इसके बाद भी जिले में हर्ष फायरिंग की घटनाए सामने आ रही हैं.

Morena  Harsh firing Case Chambal
चम्बल में फिर हुई हर्ष फायरिंग

By

Published : Feb 12, 2023, 2:08 PM IST

चम्बल में फिर हुई हर्ष फायरिंग

मुरैना। एक बार फिर चंबल की शादी में हर्ष फायरिंग से दूल्हे के दोस्त की मौत हो गई. अंबाह में हर्ष फायर के दौरान गंभीर घायल दिल्ली निवासी अनुज पुत्र सुरेश कुमार चौरसिया ने इलाज के दौरान बीती रात रिम्स हॉस्पीटल ग्वालियर में दम तोड़ दिया. 9 फरवरी की रात अम्बाह के मैरिज गार्डन में डीजे पर डांस के दौरान हर्ष फायर की गोली दूल्हे के दो दोस्त अनुज और जितेंद्र के पैरों में लग गई थी. दोनों को उपचार के लिए ग्वालियर भर्ती कराया गया था. अनुज के पिता सुरेश चौरसिया ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुदकमा दर्ज करने शिकायत पेश की है.

डांस के दौरान हर्ष फायरिंग:जानकारी के अनुसार अम्बाह कस्बे के एक मैरिज गार्डन में गुरुवार को महासुख का पुरा निवासी रामभरोसी शर्मा के बेटे श्याम शर्मा की शादी थी. संयुक्त शादी समारोह में डीजे पर दूल्हा के दिल्ली से आए दोस्त अनुज पुत्र सुरेश कुमार प्रयागराज और जितेंद्र पुत्र पूरन सिंह निवासी दिल्ली डांस कर रहे थे. डांस के दौरान कस्बा का रहने वाला पवन खुड़ासिया अपनी 315 बोर की रायफल से हर्ष फायर कर रहा था. हर्ष फायर के बाद दूल्हा के पिता रामभरोसी शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पवन खुड़ासिया से कहा कि, वह बंदूक नहीं चलाए और उसे दूर जाने के लिए कह दिया. रामभरोसी के शादी में व्यस्त होते ही पवन फिर से डीजे के पास पहुंचा और उसने रायफल से 3 फायर और किए. जिसकी एक गोली डांस कर रहे अनुज के घुटने को पार कर गई जिससे घुटने की बेली चकनाचूर हो गई.

MP Morena Harsh Firing लगुन फलदान कार्यक्रम में फायरिंग, वायरल वीडियो की जांच कर रही पुलिस

हर्ष फायरिंग पर लगी है रोक: गोली अनुज के पैर से निकलकर दूसरे युवक जितेंद्र के पैर में एड़ी के ऊपर जा लगी. इस मामले में ASP डॉ. रायसिंह नरवरिया का कहना है कि, प्रशासन ने शादी समारोह में हर्ष फायरिंग पर रोक लगा रखी है. साथ ही लोगों से अपील की है कि, कोई भी व्यक्ति अगर इस तरह फायरिंग की घटना देखता हो या शादी समारोह में हथियार लाते देखे तो संबंधित थाना प्रभारी या वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचित करें. उसका नाम गुप्त रखा जाएगा. ASP ने बताया कि, अब किसी भी मैरिज गार्डन में हर्ष फायरिंग की घटना होती है तो मैरिज संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी.

अस्पताल में मौत:आपको बता दें की ग्वालियर के रिम्स हॉस्पीटल में अनुज चौरसिया के घुटने का ऑपरेशन किया गया था. क्योंकि गोली लगने से अनुज के पैर चकनाचूर हो गया थी. मेजर ऑपरेशन के कारण अनुज चौरसिया की तबियत रात में बिगड़ गई. इसलिए उसे वेंटीलेटर पर लेना पड़ा. सांस लेने में तकलीफ के कारण अनुज ने बीती रात अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details