मुरैना। रविवार रात अज्ञात चोरों ने मुरैना शहर के हृदय स्थल हनुमान चौराहा स्थित हनुमान मंदिर को अपना निशाना बनाया और दरवाजा तोड़कर उसमें रखी दानपेटी को उठा ले गए. दान पेटी में लगभग 50 से 60 हजार रुपए की रकम बताई गई है. सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो दरवाजा टूटा मिला. घटना की सूचना पाकर स्थानीय कांग्रेस नेता दीपक शर्मा ने मंदिर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. साथ ही पुलिस पर निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया. दीपक शर्मा ने प्रदेश के मुखिया और मुरैना एसपी परल भी गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Morena News: हनुमान मंदिर से दान पेटी हुई चोरी, पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
मुरैना में हनुमान मंदिर से चोरों ने दान पेटी चोरी कर ली. दान पेटी में 50-60 हजार रुपए होने का अनुसान है. कांग्रेस नेता ने चोरी को लेकर पुलिस की निष्क्रियता को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
सर्दी का फायदा उठाकर चोरी: जानकारी के अनुसार मुरैना शहर के हृदय स्थल हनुमान चौराहा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से रविवार की देर रात अज्ञात चोर लकड़ी का दरवाजा तोड़कर उसमें से दान पेटी उठा ले गए हैं. सबसे मजेदार की बात तो यह है कि यहां 24 घंटे हनुमान जी मंदिर के पीछे पुलिस तैनात रहती है लेकिन बीती रात सर्दी अधिक होने के फायदा उठा कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की नाक के नीचे बदमाश शहर के बीचो-बीच चोरी कर रहे हैं, परंतु पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है. जिले भर में अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है जिससे लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि तत्काल हनुमान मंदिर से हुई चोरी का खुलासा किया जाए और शहर में गश्त प्रभावी रूप से कराया जाए.
MP Vidisha Crime विदिशा में फिर चंदन के दो पेड़ काटकर ले गए चोर, लोगों में गुस्सा व्याप्त
50 लाख धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार: एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में 50 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे हैं मिल के कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूरा मामला भवरकुआं थाना क्षेत्र के नौलक्खा मेन रोड का है. यहां पर मील संचालित करने वाले पंकज गोयल ने पिछले दिन थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि इस के यहां सालों से काम करने वाले कृपाल सिंह ने काम करते-करते 50 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद भंवरकुआं पुलिस ने कृपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.