मुरैना।जिले की सीमा को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले उसैत घाट पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पुल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. भूमि पूजन के लिए केंद्रीय मंत्री तोमर अंबाह तहसील के उसैत घाट पहुंचे. उन्होंने बताया कि लंबे समय से मुरैना जिले के लिए अंबाह पोरसा के लोगों के द्वारा मांग की जा रही थी, जिसके लिए अब सरकार ने 90 करोड़ की राशि को स्वीकृति प्रदान की है.
- तीन साल में पुल हो जाएगा तैयार
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अगले 3 साल नें इस का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. इस पुल के बनने के बाद अंबाह पोरसा के लोग उत्तर प्रदेश की सीमा में सीधे जा सकेंगे. जबकि अभी तक उनको मुरैना होते हुए धौलपुर के रास्ते जाना पड़ता था. चंबल नदी के उसैत घाट पर 700 मीटर लंबे 12 मीटर चौड़े पुल का निर्माण 90 करोड. रुपए की लागत से होगा.