मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena News: नये फ्रिज का कंप्रेसर फटने से मकान भरभरा कर गिरा, मलबे और आग में घर-गृहस्थी का सामान नष्ट

मुरैना के दिमनी थाना क्षेत्र स्थित नगरा रोड क्षेत्र में नये फ्रिज का कंप्रेसर फटने से मकान भरभरा कर गिर गया. मलबे और आग में घर-गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया.

morena  fridge compressor blast news
मुरैना में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से तेज धमाके

By

Published : Jun 21, 2023, 9:38 PM IST

मुरैना। फ्रिज का कंप्रेसर फटने से तेज धमाके के साथ मकान भरभरा कर गिर गया. मकान के मलबे और आग से घर-गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया. घटना दिमनी थाना क्षेत्र स्थित नगरा रोड की है. मकान मालिक दो दिन पहले ही नया फ्रिज खरीदकर घर में लाया था. दिमनी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नया फ्रिज का कंप्रेसर फटा, मकान गिरा: जानकारी के अनुसार, दिमनी थाना क्षेत्र स्थित नगरा रोड पर टिंकू माहौर का घर बना हुआ है. यहां पर टिंकू अपने परिवार के साथ रहता है. बीते दो दिन पहले वह बाजार से एक नया फ्रिज खरीदकर घर में लाया था. नए फ्रिज की खुशी में वह आज सुबह दुकान से प्रसाद लेने गया था. प्रसाद लेकर वह घर लौट रहा था, तभी इसके घर में तेज धमाका हुआ. धमाके के बाद उसमें से धुंआ उठा और मकान भरभरा कर गिर गया. मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर आ गए. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.

ये भी खबरें पढ़ें:

रतलाम के जावरा में मटका कुल्फी दुकान में गैस सिलेंडर फटा, 3 घायल

Bhind Blast: शादी समारोह में ब्लास्ट, घरेलू गैस सिलेंडर फटा, हादसे में करीब 12 लोग घायल

होगी कार्रवाई:वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने नुकसान का आंकलन करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को खबर दी. चूंकि जिस समय मकान गिरा, घर के अंदर कोई सदस्य मौजूद नहीं था, इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया. मकान गिरने तथा आग लगने से घर के अंदर रखी एलईडी टीवी, कपड़े सहित 20 हजार रुपए नकदी जलकर राख हो गए. डीएसपी सुरेंद्र सिंह तोमर ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि पूरे मामले की जांच कर फ्रिज जिस फैक्ट्री में बनाया गया है, उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details