मुरैना।मुरैना सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अंतराराज्यीय ठग गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इनके द्वारा आगरा के व्यापारी को असली चांदी के नाम पर नकली चांदी थमाकर चांदी के बर्तन खरीदे गए थे. कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चांदी के बर्तन व नगदी बरामद की है. एएसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि उत्तरप्रदेश के गोकुलपुरा आगरा निवासी प्रिंस पुत्र प्रकाशचंद्र वर्मा से 18 किलो असली चांदी के बर्तन के बदले नकली चांदी देकर एक अक्टूबर को ठगी की वारदात को मुरैना के बैरियर चौराहे पर आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया था.
दो आरोपी फरार :व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई. इसी दौरान सायबर सेल की मदद से मुखबिर की सूचना पर पंचायती धर्मशाला सर्राफा बाजार मुरैना में चांदी के बर्तन बेचने जाते हुए ठग गिरोह के दो आरोपी भूरा उर्फ रविन्द्र धाकड़ निवासी नगला थाकरन नाई की मंडी आगरा, कपिल जैन निवासी पथवारी वेलन गंज आगरा उप्र को गिरफ्तार किया गया. अन्य दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टी आगरा रवाना की गई है.