मुरैना। जिले के घुर्रा गांव में बुलडोजर की कार्रवाई से नाराज बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध वसूली के खिलाफ बोलने वाले गरीब लोगों के ही घर तोड़े जाते हैं. दबंग व माफियाओं के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है. पुलिस थानों के सामने सरेआम रेत की मंडियां सजती हैं, लेकिन फिर भी कोई उन्हें कोई कुछ नहीं कहता.
रेत माफियाओं के घरों को क्यों नहीं तोड़ती पुलिस: पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने कहा कि ''घुर्रा गांव में ट्रैफिक हवलदार की मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की मैं निंदा करता हूं''. उन्होंने राजनैतिक लोगों से पुलिस की इस तरह की कार्रवाईयों को रोकने का आग्रह भी किया है. पूर्व विधायक ने कहा कि ''चम्बल से रोजाना लाखों रुपये की रेत चोरी कर माफिया धौलपुर के रास्ते आगरा की ओर ले जाते हैं. इसमें क्षेत्र के एक दबंग नेता के ट्रक भी शामिल हैं. पुलिस उनके घरों को क्यों नहीं तोड़ती''.