मुरैना। अपने साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध करना एक छात्रा को भारी पड़ गया. छात्रा ने युवकों की सरेआम बेइज्जती कर दी थी, जिसका बदला लेने युवकों ने छात्रा के घर पर हमला कर दिया. छात्रा की कॉलोनी में पहुंचे आरोपियों ने छात्रा का घर समझकर उसके पड़ोसी के घर पर ताबड़तोड़ फायर ठोक दिए, जिससे कॉलोनी में देहशत फैल गई(Morena badmash fire at neighbour house). घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
छेड़छाड़ से नाराज छात्रा ने सरेराह कर दी मनचलों की बेइज्जती, बदला लेने लड़की के घर पर की फायरिंग - मुरैना छात्रा के घर पर बदमाशों ने कर दी फायरिंग
मुरैना में एक छात्रा को मनचलों की बेइज्जती करना भारी पड़ गया. मनचलों युवक सरेराह हुई अपनी बेइज्जती का बदला लेने उसकी कॉलोनी चले गए और लड़की के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी (Morena badmash fire at neighbour house). हालांकि युवकों ने जिस घर पर फायरिंग की वो लड़की का न होकर पड़ोसी का था. घटना की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बदला लेने के लिए घर पर की फायरिंग: घटना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र स्थित अवंती बाई कॉलोनी की है. यहां आरोपियों ने एक छात्रा का घर समझकर उसके पड़ोसी के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. पड़ोसियों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो वे कट्टे से धमकाकर भाग गए. ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है(Morena girl insult badmash). फरियादी सोनेराम जाटव ने थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच करते हुए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी खंगाले और आरोपियों को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया.
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार:फायरिंग करने वालेबदमाशों से गलती ये हो गई कि, जिस घर पर उन्होंने फायरिंग की (Morena firing video viral), वह छात्रा के पड़ोसी का था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हवालात में बंद कर दिया है.