मुरैना।खेत की मेढ़ को लेकर बीती रात विवाद हो गया. 6 से अधिक आरोपियों ने एक घर में घुसकर गहरी नींद में सो रहे लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में एक किशोर की मौत हो गई और महिला सहित 3 लोग गंभीर घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है. घटना रिठौरा थाना क्षेत्र के अरदौनी गांव की है. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. (MP Morena Crime News)
जानिए क्या है पूरा मामला:जानकारी के अनुसार, रिठौरा थाना क्षेत्र की हद में आने वाले अरदौनी गांव में खेत की मेढ़ को लेकर राजाराम गुर्जर और कल्ली गुर्जर के बीच विवाद चल रहा था. रोजाना की तरह बीती रात को भी राजाराम गुर्जर का परिवार खाना खाकर सो गया था. राजाराम और उसका बड़ा बेटा चरन सिंह घर के बाहर डले एक छपरे में सो रहे थे. रात करीब 12 बजे के बाद गोली चलने की आवाज सुनकर चरन सिंह की आंख खुल गई. उसने खड़े होकर देखा कि उसके पिता राजाराम खटिया पर पड़े कराह रहे थे. नजदीक पहुंचकर उसने पूछा तो राजाराम ने बताया कि कल्ली गुर्जर ने उसको गोली मारी है. कल्ली गुर्जर उसके पिता की खटिया से थोड़ी दूर हाथ में राइफल लेकर खड़ा हुआ था. उसके आसपास ही सुरजीत गुर्जर, रुस्तम गुर्जर, लवकुश गुर्जर, जयसिंह गुर्जर, रवि गुर्जर, जयराम गुर्जर, सभी निवासी अरदौनी तथा वीरा उर्फ वीरसिंह गुर्जर निवासी धनेला और दो अन्य आरोपी हाथ में राइफल, पिस्टल, कट्टे व लाठियां लेकर खड़े हुए थे.