मुरैना। शुक्रवार की सुबह लेपा गांव में हुए वीभत्स हत्याकांड के बाद पुलिस भले ही अपनी सफाई देते हुए त्वरित कार्रवाई करने की बात कह रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो पुलिस कार्रवाई की पोल खोल रहा है. इस वीडियो में सिहोनियां थाने पर पुलिस व मृतक में परिजनों के बीच वार्तालाल हो रहा है. जिसमें परिजन गांव में गोली चलने की बात कहते हुए तत्काल पुलिस से अपने साथ चलने की बात कह रहे हैं, लेकिन पुलिसकर्मी कम स्टॉफ होने के बात कहते हुए अपनी मजबूरी बताता दिख रहा है. यहीं नहीं वीडियो में पुलिसकर्मी बाद में शव उठाने की बात भी कर रहा है. पुलिस के इस संवेदनहीन वीडियो के सामने आने से उसकी खूब किरकिरी हो रही है.
परिजनों ने दी पुलिस को खबर: जानकारी के अनुसार, सिहोनियां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लेपा गांव में शुक्रवार की सुबह पुरानी दुश्मनी के चलते दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. इसमें एक पक्ष के लोगों ने रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 6 लोगों की हत्या कर दी. यही नहीं इस गोलीबारी में तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है, उनका अस्पताल में इलाज जारी है. इस हत्याकांड के बाद एएसपी रायसिंह नरवरिया व आईजी चम्बल रेंज मौके पर पहुंच गए. घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, ''झगड़े के संबंध में पहले से सूचना होती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता.'' आईजी के इस बयान के बाद आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें सिहोनियां थाने पर पहुंचकर परिजन सहित कुछ लोग लेपा गांव में हो रही गोलीबारी की खबर पुलिस को दे रहे हैं, लेकिन थाने में मौजूद एक पुलिसकर्मी कम स्टॉफ होने का रोना रोते हुए पुलिस की मजबूरी बता रहा है.