मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की लापरवाही बनी हत्याकांड की वजह! परिजन लगाते रहे गुहार, लेकिन पुलिस कर्मियों का नहीं पसीजा दिल, VIDEO Viral - morena firing police video viral

मुरैना लेपा गांव में पुरानी रंजिश में फायरिंग कर 6 लोगों की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. मृतकों के परिजन मदद मांगने सिहोनियां थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिसकर्मी ने स्टाफ कम होने की बात करकर उन्हें रफा-दफा कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

family reached police station seeking help
पुलिस की लापरवाही बनी हत्याकांड की वजह

By

Published : May 6, 2023, 8:43 AM IST

Updated : May 6, 2023, 10:37 AM IST

पुलिस और परिजनों की बातचीत का वीडियो वायरल

मुरैना। शुक्रवार की सुबह लेपा गांव में हुए वीभत्स हत्याकांड के बाद पुलिस भले ही अपनी सफाई देते हुए त्वरित कार्रवाई करने की बात कह रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो पुलिस कार्रवाई की पोल खोल रहा है. इस वीडियो में सिहोनियां थाने पर पुलिस व मृतक में परिजनों के बीच वार्तालाल हो रहा है. जिसमें परिजन गांव में गोली चलने की बात कहते हुए तत्काल पुलिस से अपने साथ चलने की बात कह रहे हैं, लेकिन पुलिसकर्मी कम स्टॉफ होने के बात कहते हुए अपनी मजबूरी बताता दिख रहा है. यहीं नहीं वीडियो में पुलिसकर्मी बाद में शव उठाने की बात भी कर रहा है. पुलिस के इस संवेदनहीन वीडियो के सामने आने से उसकी खूब किरकिरी हो रही है.

चंबल अंचल में कब-कब हुईं वारदातें

परिजनों ने दी पुलिस को खबर: जानकारी के अनुसार, सिहोनियां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लेपा गांव में शुक्रवार की सुबह पुरानी दुश्मनी के चलते दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. इसमें एक पक्ष के लोगों ने रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 6 लोगों की हत्या कर दी. यही नहीं इस गोलीबारी में तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है, उनका अस्पताल में इलाज जारी है. इस हत्याकांड के बाद एएसपी रायसिंह नरवरिया व आईजी चम्बल रेंज मौके पर पहुंच गए. घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, ''झगड़े के संबंध में पहले से सूचना होती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता.'' आईजी के इस बयान के बाद आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें सिहोनियां थाने पर पहुंचकर परिजन सहित कुछ लोग लेपा गांव में हो रही गोलीबारी की खबर पुलिस को दे रहे हैं, लेकिन थाने में मौजूद एक पुलिसकर्मी कम स्टॉफ होने का रोना रोते हुए पुलिस की मजबूरी बता रहा है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

पुलिसकर्मी बोला-मरने के बाद डेड बॉडी उठा लाएंगे: वीडियो में परिजन पुलिस पर अपने साथ चलने के लिए दवाब बनाते दिख रहे हैं, तो पुलिसकर्मी उनसे यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि, मरने के बाद डैड बॉडी उठा लाएंगे. पुलिसकर्मी के इस संवेदनहीन रवैये से पुलिस डिपार्टमेंट की खूब किरकिरी हो रही है. सोशल मीडिया पर जिसने भी यह वीडियो देखा या सुना, पुलिस की जमकर निंदा कर रहा है. उधर मृतक के परिजनों ने इस हत्याकांड के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहरा दिया है. परिजनों का कहना है कि, थाने पर सूचना देने के पूरे एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. यदि पुलिस खबर लगते ही तत्काल मौके पर पहुंच जाती तो इतना बड़ी घटना नहीं होती. वहीं, इस मामले में ASP रायसिंह नरवरिया का कहना है कि ''वायरल वीडियो की जांच करा रहे हैं, अगर इसमें कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : May 6, 2023, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details